Home Breaking News कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी गैंग के खिलाफ पुलिस ने की सबसे बड़ी कार्रवाई
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी गैंग के खिलाफ पुलिस ने की सबसे बड़ी कार्रवाई

Share
Share

रेंद्र डाबरा की डेढ़ करोड़ की संपत्ति को किया गया जब्त

गौतमबुद्ध नगर में कुख्यात बदमाशों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। कुख्यात बदमाशों और उसके गैंग के सदस्यों के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को लगातार कुर्क किया जा रहा है ।आज इसी कड़ी में रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य हरेंद्र डाबरा के खिलाफ पुलिस ने सबसे बड़ी कार्रवाई की है ।इस दौरान हरेंद्र डाबरा की करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति को जब्त किया गया।

Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग 16 जून 2023 शुक्रवार: आज मासिक शिवरात्रि व्रत, आज के शुभ मुहूर्त और शुभ योग का समय जानें

नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर में बदमाशों की कमर को तोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। इस दौरान रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा के भाई हरेंद्र नोएडा के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान बीटा 2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर बीटा 2 में स्थित योगेश डाबरा के भाई हरेंद्र डाबरा के तीन मंजिला मकान को पुलिस द्वारा जब्त किया गया।

इस मकान की कीमत करीब डेढ़ रुपये बताई जा रही है। कुख्यात बदमाश के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई हुई है ।गौरतलब है कि रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा पर लगभग 23 मुकदमे दर्ज है। इस दौरान लूट, हत्या, डकैती, फिरौती के लिए अपहरण, रंगदारी व कई गंभीर धाराओं में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है।इसके द्वारा अपराध से कारित अवैध रूप से अर्जित अवैध संपत्ति को अपने भाई हरेंद्र के नाम पर क्रय किया जाता था। इसी कड़ी में बीटा 2 थाना क्षेत्र के बीटा 2 सेक्टर में हरेंद्र के नाम पर एक तीन मंजिला मकान खरीदा गया था। इसी मकान को आज ढोल नगाड़े बजाकर मुनादी कराते हुए को कुर्क किया गया।

See also  समुद्र में अभियान के दौरान INS ब्रह्मपुत्र पर तैनात 23 साल के नौसैन्य कर्मी की मौत

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के क्रम में कुख्यात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई जा रही है. उसी कड़ी में रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा के भाई हरेंद्र डाबरा के करीब डेढ़ करोड़ रुपए के मकान को जब्त किया गया है, आगे भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...