Home Breaking News विधान परिषद के प्रत्याशी पर एके-47 से गोलियां बरसाने वाला बिहार का कुख्यात दिल्ली से गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

विधान परिषद के प्रत्याशी पर एके-47 से गोलियां बरसाने वाला बिहार का कुख्यात दिल्ली से गिरफ्तार

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बिहार के सिवान के रहने वाले कुख्यात गैंगस्टर आजाद अली शनिवार को राजघाट इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से पिस्टल बरामद किया है। यह दिवंगत बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन का खास शार्प शूटर रहा है। इसने इस चार अप्रैल को सिवान में विधान परिषद का चुनाव खत्म होते के बाद वहां प्रत्याशी रहे रईस खान के काफिले पर हमला किया था। एके-47 से गोलियों की बौछार कर दी थी।

वारदात के बाद दिल्ली में छिपा बैठा था 

कोहराम मचा देने वाली इस वारदात में एक व्यक्ति की मौत गोली लगने से हो गई थी, जबकि रईस खान के गाड़ी चाल समेत पांच लोग घायल हुए थे। इस मामले में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा, आजाद अली समेत आठ लोगों को सिवान के सदर थाने में नामजद एफआइआर हुई थी।

वारदात के बाद यह दिल्ली में छिपा हुआ था।

हत्या, रंगदारी, डकैती एवं अपहरण मांगने का आरोप 

डीसीपी जसमीत सिंह के मुताबिक, आजाद अली को एसीपी अतर सिंह के देखरेख में इंस्पेक्टर शिवकुमार की टीम ने गिरफ्तार किया है। इस पर हत्या, रंगदारी, डकैती, धमकी देने, अपहरण के लिए फिरौती मांगने और आर्म्स एक्ट के तहत आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं।

काफिले पर एके-47 से की थी फायरिंग

बता दें कि चार अप्रैल को बिहार के सिवान जिले के सदर थाना क्षेत्र में एमएलसी चुनाव के दौरान एमएलसी उम्मीदवार रईस खान शहर के पुरानी किला स्थित अपने कार्यालय से गांव ग्यासपुर जा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनके काफीले पर एके-47 से दना दन फायरिंग शुरू कर दी। एक की मौत हो गई थी जबकि पांच लोग घायल हुए थे। फिलहाल दिल्ली पुलिस आजाद अली को मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बिहार पुलिस को सौंपने की तैयारी कर रही है।

See also  राजधानी के बाल संरक्षण गृह में 11 साल के मासूम से दरिंदगी, बच्‍चे ने बताई शोषण की दिल दहला देने वाली आपबीती
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...