Home Breaking News मां की गोद से 15 दिन की बच्ची को छीन ले गए बाइक सवार, पुलिस बोली- हमें तो यह पूरा मामला…
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मां की गोद से 15 दिन की बच्ची को छीन ले गए बाइक सवार, पुलिस बोली- हमें तो यह पूरा मामला…

Share
Share

अभी तक आपने बाइक सवार बदमाशों के द्वारा मोबाइल, चेन, मंगलसूत्र छीनने की खबरें देखी या सुनी होंगी. मगर, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने जो वारदात की है, उसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां दो बदमाश एक महिला की गोद से उसका 15 दिन का बच्चा छीनकर फरार हो गए हैं.

पुलिस ने बताया कि शनिवार को 15 दिन की एक बच्ची को गोद में लेकर उसकी मां अस्पताल से घर वापस जा रही थी. इस दौरान बाइक पर आए दो बदमाश महिला के हाथ से उसकी बच्ची को छीनकर फरार हो गए. जलालाबाद थाना क्षेत्र में हुई घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनीं पुलिस की 5 टीमें

मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पांच टीमों का गठन किया है. घटनास्थल का दौरा करने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवस्थी ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.

इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है, ताकि बदमाशों के बारे में कोई सुराग मिल सके. इसके अलावा मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया गया है. पड़ोसी जिले हरदोई के पुलिस स्टेशनों को भी घटना के बारे में जानकारी देते हुए सतर्क कर दिया गया है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बच्ची को दिखाने सास के साथ अस्पताल गई थी महिला 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवस्थी ने कहा कि बताया कि पीड़िता मांझा गांव की रहने वाली सुनीता है. वह अपनी 15 दिन की बेटी की दवा लेने के लिए अपनी सास के साथ अस्पताल गई थी. यहां से बाहर निकलने के बाद वह घर लौट रही थी.

See also  आएगा 11 अगस्त को हो सकती है Xiaomi के नए स्मार्टफोन Mi 10 Ultra की लॉन्चिंग

इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उसकी गोद से बच्चे को छीन लिया और तेजी से भाग गए. पुलिस इस वारदात को सुलझाने और बच्ची की सकुशल वापसी के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...