Home Breaking News Greater Noida में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर महिला को उतारा मौत के घाट, दहला इलाका
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

Greater Noida में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर महिला को उतारा मौत के घाट, दहला इलाका

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दादरी रेलवे चौकी क्षेत्र में स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर दी। गोली लगने से महिला बुरी तरह घायल हो गई और इलाज के दौरान महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि सरस्वती विहार कॉलोनी से दो बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक महिला को गोली मारने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने घायल महिला को दादरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें नोएडा रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला की पहचान राजकुमारी पत्नी पुष्पेंद्र निवासी दादरी रेलवे रोड सरस्वती विहार के रूप में हुई है।

Aaj Ka Panchang 26 September: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

एक महीने पहले भी हुआ था महिला पर हमला: पुलिस

शिकायत के अनुसार, मृत महिला का पति सब्जी की ठेली लगता है महिला घरों में साफ-साफई का काम करती थी। आरोप है कि रोजाना की तरह मंगलवार को सुबह नौ बजे के करीब वह अपनी ड्यूटी पर जा रही थी। अपने घर से तीन सौ मीटर की दूर पर पहुंचते ही दो बाइक सवार बदमाशों में महिला पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने यह भी बताया कि महिला के पीठ में दो गोलियां और हाथ में एक गोली लगी थी। गोली लगने से महिला जमीन पर गिर गई और आरोपित मौके से फरार हो गए। महिला पर एक महीने पहले भी हमला हुआ था। अभी तक इस मामले में लिखित शिकायत न मिलने के कारण मामला दर्ज नहीं हुआ है।

See also  बाइक चुराने की योजना में वकील की ड्रेस पहन कलेक्ट्रेट में घुसे दो चोर
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...