Home Breaking News UP में बर्ड फ्लू की दस्तक, CM योगी के निर्देश पर 3 चिड़ियाघर और लायन सफारी सात दिन के लिए बंद
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

UP में बर्ड फ्लू की दस्तक, CM योगी के निर्देश पर 3 चिड़ियाघर और लायन सफारी सात दिन के लिए बंद

Share
Share

यूपी सरकार बर्ड फ्लू को लेकर सतर्क हो गई है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में एक बाघिन की मौत हो गई. पता चला की उसमें बर्ड फ्लू था. इसके बाद अब लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर के चिड़ियाघर और इटावा लायन सफारी को सात दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ये कमद उठाया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का पालन करते हुए मंगलवार को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) अनुराधा वेमूरी की ओर से इस मामले में आदेश जारी किए गए. आदेश में कहा गया है कि सभी चिड़ियाघरों में जानवरों की कड़ी निगरानी की जाएगी. अगर किसी जानवर में बर्ड फ्लू के लक्षण नजर आते हैं, तो उसका तत्काल इलाज किया जाएगा. यहीं नहीं अगर चिड़ियाघरों के आसपास कोई भी पक्षी या जानवर अचानक मर जाता है, तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा और उसकी जांच की जाएगी.

वन विभाग ने लोगों से की ये अपील

वन विभाग की ओर से लोगों से अगले कुछ दिनों तक चिड़ियाघर न जाने की अपील की गई है. साथ ही अपील की गई है कि अगर उनको संदिग्ध पक्षी या जानवर मरा हुआ मिले, तो तुरंत प्रशासन को इसकी जानकारी दें. अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ एहतियात को देखते हुए ये फैसला लिया गया है ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके.

चीड़ियाघरों में साफ-सफाई पर ध्यान

अभी चीड़ियाघरों में सैनेटाइजेशन और साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है. बर्ड फ्लू के हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है. अगर स्थिति सामान्य रहती है, तो तो बंदी की अवधि के बाद चिड़ियाघरों को फिर से खोलने का फैसला लिया जा सकता है. यूपी सरकार बहुत ही गंभीरता से इस पूरे मामले को देख रही है. सरकार ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर रखी है.

See also  Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबीता जी को जानें किस बात का लगा सदमा
Share

Latest Posts

Related Articles