Home Breaking News BJP से टिकट पाने की जुगत में लगी बहू Aparna Yadav को शिवपाल ने दे डाली ये नसीहत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

BJP से टिकट पाने की जुगत में लगी बहू Aparna Yadav को शिवपाल ने दे डाली ये नसीहत

Share
Share

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: बीजेपी छोड़ने की अटकलों के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मुलायम परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव को सपा में रहने और काम करने की सलाह दी है. उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना है। यह बात शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में कही। अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चर्चाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हालांकि वह इस संबंध में एक ही जवाब दे सकती हैं, लेकिन अगर हम उनकी राय पूछें तो हम यहां कहेंगे कि उन्हें सपा में रहकर काम करना चाहिए। . आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राजनीति में एक बार में कुछ भी हासिल नहीं होता है। पार्टी में उन्हें पहले काम करना चाहिए फिर फल मिलना चाहिए।

बता दें कि अपर्णा यादव कई मौकों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर चुकी हैं। अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं और सामाजिक कार्य करती हैं. वह सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं।

शिवपाल ने कहा कि उन्होंने अखिलेश यादव को नेता के रूप में स्वीकार किया है और टिकट के लिए सब कुछ उन पर छोड़ दिया है। जीतने वालों को ही टिकट दिया जाएगा। वह किसे देगा, वह तय करेगा। इसमें हमारी कोई राय नहीं है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को नया चुनाव चिन्ह मिल गया है. समय कम है और अब हम इसे जनता के बीच प्रचारित नहीं कर पाएंगे। इसलिए हमारे लोग सपा के सिंबल पर लड़ेंगे। पीएसपी प्रमुख ने यह भी कहा कि भाजपा पहले से जानती थी कि रैलियों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसलिए उन्होंने पहले रैलियां कीं और वर्चुअल रैलियों की भी तैयारी की।

See also  जेल में बंद किसानों की रिहाई को लेकर कल जिलाधिकारी से मिलेगा भारतीय किसान यूनियन अंबावता का प्रतिनिधिमंडल
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...