Home Breaking News भाजपा ने किया लाभार्थियों का सम्मान
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

भाजपा ने किया लाभार्थियों का सम्मान

Share
Share

नोएडा । भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आठ साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण के तहत रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम हुआ रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम के जिला संयोजक श्री धर्मेन्द्र कोरी जी ने बताया कि सांसद श्री डा. महेश शर्मा जी ने आठ साल का भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किये गए विकास कार्यो का रिपोर्ट कार्ड पेश किया व उसके बाद विभिन योजनाओ से जो लाभार्थी लाभांवित हुये उनका सम्मान माला पटका व पुस्तक भेट कर किया व बताया कि यह सरकार गरीब कि सुरक्षा व उसके विकास के लिए कार्य करती है और करती रहेगी दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर जी ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकार में और अबकी सरकार में बहिन बिटिया सुरक्षित है और श्री सत्यपाल सैनी जी M. L.C व जिला प्रभारी जी ने लाभार्थियों को पटका माला पहना कर स्वागत किया व लाभार्थियों से पूछा कि इस सरकार में जो ऊपर से आता है वह आपको सीधा मिलता है कि नहीं लाभार्थियों ने कहा कि अब सब कार्य इस सरकार में सही हो रहे है जिला अध्यक्ष श्री विजय भाटी जी ने सभी सम्मानित लाभार्थियों का कार्यक्रम में आने पर आभार जताया व सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओ को घर घर तक पहुँचाया जायेगा इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता दिन रात महनत करेंगे इस अवसर पर गीता पण्डित पवन नागर मिडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य गुरु देव भाटी बब्लू गुर्जर दीपक भारद्वाज मनोज गर्ग सोमेश गुप्ता संजय भाटी व उज्ज्वला योजना कि लाभार्थी- लक्ष्मी देवी , तारा देवी, सुनीता देवी, आयुष्मान लाभार्थी- श्री मुकेश कुमार , श्री बाबू राम अन्न योजना लाभार्थी- राजकुमारी देवी जगवीरी किसान सम्मान लाभार्थी- श्री दशरथ सिंह , जितेन्द्र कुमार मुद्रा योजना लाभार्थी – श्री दीपक कुमार, श्रीमती सरिता देवी,जन धन योजना लाभार्थी – श्रीमती प्रीटी देवी, श्रीमती मालती देवी, प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी- श्रीमती बविता देवी , सरोज देवी ,सीमा देवी विमला देवी, आदि लोग मौजूद रहे

See also  रात के अंधेरे में बाइक पर बैठकर फरार हुए अतुल सुभाष के सास और साले, बेंगलुरु पुलिस ने दर्ज की है FIR
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...