Home Breaking News नोएडा के सेक्टर-39 निवासी भाजपा के नेता को मिली पाकिस्तान से धमकी, पढ़िए पूरी खबर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा के सेक्टर-39 निवासी भाजपा के नेता को मिली पाकिस्तान से धमकी, पढ़िए पूरी खबर

Share
Share

नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-39 कोतवाली इलाके के रहने वाले एक राजनीतिक दल के नेता के मोबाइल पर पाकिस्तानी नंबर से कॉल कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने मामले की शिकायत संबंधित कोतवाली में करते हुए कहा कि फोन करने वाले ने केस वापस लेने को भी कहा है. पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नोएडा पुलिस को दी गई शिकायत में सेक्टर-46 निवासी युद्धवीर चौहान ने बताया कि फिलहाल वह भारतीय जनता पार्टी महानगर कमेटी के उपाध्यक्ष हैं और लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. युद्धवीर चौहान का आरोप है कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान के एक शख्स ने उनके नंबर पर कॉल कर दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की. आरोपी ने रंगदारी नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है।

पीड़ित युद्धवीर चौहान ने पुलिस को दी गई शिकायत में यह भी बताया है कि कुछ समय पहले उसका भतीजा गौरव सेक्टर-62 में कंपनी चलाने वाले सुशील त्यागी और उनकी पत्नी के साथ पार्टनरशिप में काम करता था. आरोप है कि सुशील और उसकी पत्नी ने अपने भतीजे से लाखों रुपये ठग कर ठगे थे. इस मामले में थाना सेक्टर-20 में मामला दर्ज किया गया है।

युद्धवीर चौहान का आरोप है कि पाकिस्तान से फोन करने वाले आरोपी ने केस वापस लेने की धमकी दी है. आरोपी ने पीड़िता से फोन पर कहा कि अगर मामला वापस नहीं लिया गया तो उसके भतीजे की हत्या कर दी जाएगी। पीड़िता का कहना है कि धमकी भरा फोन आने से उसका पूरा परिवार सदमे में है. मामले की शिकायत साइबर सेल से भी की गई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच नोएडा पुलिस भी ऐसी धमकियों को लेकर सक्रिय हो गई है. इस संबंध में पूरे मामले को लेकर जांच की बात कही गई है.

See also  कल तय होगा उत्तराखंड का नया सीएम?: बीजेपी ने सभी विधायकों को देहरादून बुलाया
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...