Home Breaking News बीजेपी नेता की दबंगई, बुलेट रोकी तो ट्रैफिक इंस्पेक्टर को गाड़ी से उतारकर पीटा, वीडियो वायरल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बीजेपी नेता की दबंगई, बुलेट रोकी तो ट्रैफिक इंस्पेक्टर को गाड़ी से उतारकर पीटा, वीडियो वायरल

Share
Share

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बीजेपी नेताओं और ट्रैफिक पुलिस के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. अलीगढ़ पुलिस ऑन ड्यूटी ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर मारपीट करने के मामले में सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है. इंस्पेक्टर कमलेश ने बताया कि एक पार्टी के लोगों ने उनको 2 घंटे तक बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की है. घटना को लेकर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने NH-91 को दो घंटे तक जाम कर दिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई मांग कर रहे हैं.

बीजेपी कार्यकर्ताओं और ट्रैफिक पुलिस के बीच मारपीट की घटना बन्ना देवी थाना इलाके के मालवीय पुस्तकालय के पास की है. दरअसल, अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी इलाके के मालवीय पुस्तकालय के सामने भाजपा कार्यकर्ता की गाड़ी ट्रैफिक टीआई की गाड़ी से टकरा गई थी. इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. बीजेपी के दर्जनभर कार्यकर्ता NH-91 मालवीय पुस्तकालय पर पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की.

कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची

नेशनल हाइवे पर हंगामे की जानकारी मिलते ही कई थानों के फोर्स के साथ कई सीओ मौके पर पहुंच गए. धरना प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को समझने का प्रयास किया गया. बीजेपी के कार्यकर्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि टीआई के द्वारा कल भी एक गाड़ी में टक्कर मारी गई थी. जिसकी सूचना बन्ना देवी थाने पर दी गई थी. इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.

ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने दी धमकी

See also  प्रेमी ने दी धमकी, श्रद्धा की तरह कर दूंगा 35 टुकड़े

वहीं, बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि देर रात जब वह जीटी रोड से निकल कर जा रहे थे. तभी सामने से टीआई की गाड़ी आ रही थी. उसे देखकर टक्कर मारने का प्रयास किया वह बाल-बाल बच गए. गाड़ी जमीन पर गिर गई. इसकी वजह से गाड़ी में काफी नुकसान हो गया. जब इसकी शिकायत की गई तो ट्रैफिक इंचार्ज ने धमकी देते हुए कहा कि तुम जानते नहीं मुझे. तुम्हें उठाकर जेल में बंद कर देंगे.

काफी समझाने के बाद मामला हुआ शांत

इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने अन्य साथियों को इसकी जानकारी दी. काफी तादात में बीजेपी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग लेकर एनएच- 91 पर बैठकर हंगामा करने लगे. पुलिस के काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...