Home Breaking News बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को मिली धमकी, आरोपी ने पत्र में लिखा 2 महीने में कर देंगे हत्या
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को मिली धमकी, आरोपी ने पत्र में लिखा 2 महीने में कर देंगे हत्या

Share
Share

गाजियाबाद। विधायक नंदकिशोर गुर्जर को स्पीड पोस्ट के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है। स्पीड पोस्ट भेजने वाले ने लिफाफे पर अपना नाम सादिज अल्वी लिखा है। जबकि लिफाफे में उसका नाम साजिद लिखा है। विधायक स्पीड पोस्ट भेजने वाले के खिलाफ पुलिस को शिकायत करेंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शुक्रवार दोपहर विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बलराम नगर कार्यालय पर एक स्पीड पोस्ट प्राप्त हुआ। पत्र भेजने वाले ने स्वयं को सादिज अल्वी लिखा है। उसने लिखा तुझे काफी समय से देख रहे हैं। कभी मुर्गा की दुकान तो कभी गोश्त व होटल मुस्लिम होटल बदं करा देता हैै। अब तू अपनी उल्टी गिनती शुरू कर दे। उसने दो माह के अंदर जान से मारने की धमकी दी है। पत्र भेजने वाले ने लिखा कि डासना जेल उसके घर जैसी है। कई बार जेल जा चुका है। गरिमा गार्डन व लोनी में मेरा नाम ही काफी है।

विधायक को भेजे गए लेटर में काफी अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया है, इस वजह से हम वो लेटर यहां अपने पाठकों के लिए पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं। जिस स्पीड पोस्ट के जरिए ये लेटर विधायक नंदकिशोर को मिला है उस लेटर का लिफाफा हम पाठकों के लिए पोस्ट कर रहे हैं। इसमें लेटर भेजने वाले का नाम और पता लिखा हुआ है मगर ये असली होगा, ऐसा किसी भी सूरत में संभव नहीं लगता है।

पूर्व में हुई घटनाएं

दो माह पूर्व भारतीय व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री देवेंद्र ढ़ाका को स्पीड पोस्ट से जान से मारने की धमकी मिली थी। पुलिस जांच में अपर कोट निवासी एक अधिवक्ता ने पड़ोसी को फंसाने के लिए पत्र लिखा था। पुलिस ने आरोपित को गिरफतार कर कोर्ट में पेश कर दिया था।

See also  कुन्‍नूर हादसा : हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत के साथ थे देवरिया के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, इसी साल मिला था शौर्य चक्र

एक माह पूर्व आवास विकास परिषद की आसरा योजना में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकालने पर प्रापर्टी डीलर के घर अंजाम भुगतने का लेटर चिपका मिला था। वहीं उनसे घर पर क्रास का निशान लगाया गया था।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...