Home Breaking News BJP विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, बताया: जेल से रची जा रही है साजिश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

BJP विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, बताया: जेल से रची जा रही है साजिश

Share
Share

गोरखपुर। गोरखपुर जेल में बंद बदमाश के साजिश रचने और फोन कर धमकी देने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। विधायक ई. सरवन निषाद ने स्वयं अपनी हत्या की आशंका जताते हुए प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री संजय निषाद के साथ डीजीपी से मिले। डीजीपी को पूरे मामले की जानकारी उन्हें देते हुए धमकी देने और साजिश रचने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा। मुकदमा दर्ज होने के बाद हरकत में आयी चौरी चौरा पुलिस ने रविवार को जेल पहुंचकर फोन करने वाले बदमाश धर्मवीर यादव से पूछताछ की।

विधायक ने कहा, मेरे खिलाफ गहरी साजिश

चौरी चौरा के भाजपा विधायक ई. सरवन निषाद व प्रदेश के मत्स्य मंत्री व अपने पिता डा. संजय निषाद के साथ डीजीपी के आवास पहुंचे। मत्स्य मंत्री ने डीजीपी को मामले की जानकारी दी और कहा कि धर्मवीर यादव सिर्फ मोहरा है। उसके पीछे बड़ी ताकतें हैं जो विधायक को फंसाने की साजिश रच रहे हैं। इतना ही नहीं उन लोगों से विधायक की जान को खतरा भी है।

भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी का गठबंधन कुछ स्थानीय नेताओं को रास नहीं आ रहा है। इस वजह से इस साजिश रची ज रही है। डीजीपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विधायक की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी और जो भी साजिश में शामिल होगा उस पर कार्रवाई होगी। इधर मुकदमा दर्ज होने के बाद सक्रिय हुई जिले की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने एसपी नार्थ की अगुवाई में टीम बनाई है जो पूरे प्रकरण सिलसिलेवार जांच कर रही है।

See also  पीएनबी बैंक में घुसे हथियारबंद बदमाश, बन्दूक की नोंक पर लाखों का कैश लूटकर फरार

कोर्ट से अनुमति लेकर बदमाश का वायस सैंपल लेगी पुलिस

विधायक के करीबी लहसड़ी गांव के रहने वाले सुधीर को फोन जेल में बंद बदमाश धर्मवीर ने किया है या नहीं सर्विलांस सेल की मदद से छानबीन चल रही है। इसके अलावा कोर्ट में अर्जी देकर बदमाश का वायस सैंपल भी लिया जाएगा, जिसे लैब भेजा जाएगा।

यह है मामला

गोरखपुर जेल में बंद लहसड़ी के रहने वाले युवक को फोन कर बदमाश बता रहा है कि चौरी चौरा के भाजपा विधायक ई. सरवन निषाद आपकी हत्या कराना चाह रहे हैं। विधायक ने अधिकारियों को बताया कि लहसडी निवासी सुधीर साहनी उनके मित्र हैं। जेल में बंद देवरिया जिले के गौरी बाजार निवासी बदमाश धर्मवीर यादव उर्फ धर्मदेव ने सुधीर के पास फोन किया था, जिसे उन्होंने रिकार्ड कर लिया।

गौरी बाजार थाने का हिस्ट्रीशीटर है धर्मवीर

देवरिया जिले के गौरीबाजार के गौरी बुजुर्ग गांव के रहने वाले धर्मदेव यादव उर्फ धर्मवीर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट सहित कई संगीन अपराधों में अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

विधायक को धमकी देने और फंसाने की साजिश रचे जाने के मामले की जांच चल रही है।एसपी नार्थ की अगुवाई में गठित टीम गठित की गई है।जल्द ही गुत्थी सुलझ जाएगी।दोषी पर सख्त कार्रवाई होगी। – डा. गौरव ग्रोवर, एसएसपी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...