Home Breaking News बैठक में बोले भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी जोशी, आखिरी ईवीएम न खुल जाए, तब तक आंख, नाक सब खुले रखना
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

बैठक में बोले भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी जोशी, आखिरी ईवीएम न खुल जाए, तब तक आंख, नाक सब खुले रखना

Share
Share

देहरादून। विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए अब जबकि दो दिन का समय शेष रह गया है तो भाजपा इसकी तैयारियों में जुट गई है। इस क्रम में सोमवार को यहां एक होटल में आयोजित पार्टी के प्रांतीय पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों व प्रत्याशियों की बैठक में केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने उन्हें मतगणना से संबंधित टिप्स दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मतगणना के दौरान अभिकर्ता अपने आंख-कान-नाक खुले रखें।

केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि मतगणना के दौरान अभिकर्ता की जागरूकता आवश्यक है। उन्हें मतगणना में समय से पहले पहुंचना है और जब तक अंतिम ईवीएम न खुल जाए, तब तक सतर्क व सजग रहना है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल कर फिर से सरकार बनाने जा रही है। जीत की खुशी में ऐसा न हो कि ईवीएम का ध्यान भूल जाएं। जब तक अंतिम ईवीएम के वोटों की गणना नहीं हो जाती, तब तक जश्न नहीं मनाना है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी मतगणना की बारीकियों के बारे में समझाया। साथ ही तैयारी के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकत्र्ता अब विधानसभा क्षेत्रों में अन्य कार्यकर्त्‍ताओं को प्रशिक्षित करेंगे, क्योंकि मतगणना चुनाव का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम एक बार फिर से राज्य की जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। सभी को मतगणना के समय विशेष ध्यान रखना है। कार्यकर्त्‍ताओं की सजगता सदैव हमारी जीत का माध्यम बनी है और मतगणना में भी यही दृष्टि बनाए रखनी होगी।

See also  नोएडा के सेक्टर-39 निवासी भाजपा के नेता को मिली पाकिस्तान से धमकी, पढ़िए पूरी खबर

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कार्यकर्त्‍ताओं से आग्रह किया कि मतगणना में हमारे लिए एक-एक मिनट जरूरी है। हमें यह ध्यान रखना है कि हमारी लापरवाही का लाभ विरोधी न उठा लें। प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने पार्टीजनों से अपेक्षा की कि 10 मार्च को उन्हें जो कार्य दिया गया है, उसे अंतिम समय तक पूर्ण सजगता से करें। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम आदि भी उपस्थित थे। संचालन प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने किया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...