Home Breaking News BJP के इस मंत्री और विधायक ने नहीं दिया इस्तीफा; वायरल हुई झठी खबर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

BJP के इस मंत्री और विधायक ने नहीं दिया इस्तीफा; वायरल हुई झठी खबर

Share
Share

लखनऊ। विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में मंत्रियों और विधायकों के इस्तीफे की हड़बड़ी के बीच योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने उनके इस्तीफे से इनकार किया है. सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने भी इस्तीफे का खंडन करने के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है। वहीं सुल्तानपुर से सदर विधायक सीताराम वर्मा ने भी इस्तीफे की बात से इनकार किया है.

लखनऊ में गुरुवार को कैबिनेट मंत्री धर्म सिंह सैनी के साथ तीन विधायकों के इस्तीफे के बीच सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के इस्तीफे की चर्चा काफी तेज हो गई. इंटरनेट मीडिया पर इस खबर के वायरल होने के बाद बहराइच के कैसरगंज से बीजेपी विधायक मुकुट बिहारी वर्मा ने खुद मोर्चा संभाला. उन्होंने अपने इस्तीफे का खंडन करते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया है।

सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, मरते दम तक बीजेपी में रहूंगा. मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता के रूप में भाजपा से जुड़ा था। मेरा हर कण भाजपा के लिए ही है। भाजपा ने मुझे अब तक जो दिया है उससे मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं। जो भी यह अफवाह फैलाएगा मैं उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा। मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि लोग मेरे खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं। मैं भाजपा का सच्चा सिपाही हूं।

सुल्तानपुर : मैं बीजेपी का सिपाही हूं, बीजेपी में रहूंगा. एसपी में जाना तो दूर, सोच भी नहीं सकते। ये बातें सदर विधायक सीताराम वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही. उन्होंने कहा कि मेरे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से अच्छे संबंध हैं, लेकिन विचारधारा और परिस्थितियां अलग हो सकती हैं। यह प्रचारित किया जा रहा है कि मैं भी उनके साथ भाजपा से इस्तीफा दे रहा हूं, जो निराधार है।

See also  18 दिसंबर से सस्ता सोना खरीदने का मौका, 1 ग्राम गोल्ड के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये

विधायक ने कहा कि वर्ष 2012 में मैं उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष पद से हटाने के लिए सपा के कोड ट्रिक को नहीं भूल सकता। मेरे साथ हुए अन्याय के समय लोगों ने ही मेरा साथ दिया। बीजेपी ने बहुत प्यार और सम्मान दिया है। जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा ने कहा कि भाजपा 365 दिन की कार्यकारी पार्टी है। हमारे अधिकारी-कार्यकर्ता गांव-गांव जा रहे हैं, घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं. पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह चंगू, प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, मीडिया विभाग के जिला संयोजक अरुण द्विवेदी, इंद्रदेव मिश्रा, वासुदेव यादव आदि उपस्थित थे.

Share
Related Articles