Home Breaking News BJP से निष्कासित हरक सिंह ने पूर्व सीएम हरीश रावत की शर्त पर कहा- ‘मैं 100 बार माफी मांगने को तैयार’
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

BJP से निष्कासित हरक सिंह ने पूर्व सीएम हरीश रावत की शर्त पर कहा- ‘मैं 100 बार माफी मांगने को तैयार’

Share
Share

बीजेपी से निकाले जाने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का भी रवैया नरम होता दिख रहा है. हरक सिंह रावत ने पूर्व सीएम हरीश रावत से माफी मांगने की शर्त को स्वीकार करते हुए कहा कि वह 100 बार माफी मांगने को तैयार हैं. हरीश को बड़ा भाई बताते हुए हरक सिंह रावत कहते हैं कि उन्हें कांग्रेस और हरीश की सारी शर्तें मंजूर हैं.

वह उत्तराखंड के विकास के लिए कुछ भी कर सकते हैं। यह बहुत अच्छी बात होगी अगर उसका बड़ा भाई हरीश माफी मांगने पर उसे माफ कर दे। “मैंने आज (मंगलवार) कांग्रेस आलाकमान से बात की। जल्द ही उनके कांग्रेस में शामिल होने की सूचना दी जाएगी। मैं आगे की कोई रणनीति या कोई फैसला कांग्रेस आलाकमान के फैसले पर ही ले सकूंगा।’ हरक सिंह रावत

बता दें कि हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा था कि हरक को कांग्रेस में शामिल होने से पहले माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस छोड़ने की गलती सभी को स्वीकार करनी होगी और उसके बाद ही कांग्रेस में उनका फिर से स्वागत होगा। हरीश ने कहा कि 2016 में हरक कांग्रेस पार्टी को संकट में डालकर बीजेपी में गए थे.

कहा कि हरक के कांग्रेस में शामिल होने पर हरीश ने दो दौरों पर कहा कि कई पहलुओं पर विचार करने के बाद ही पार्टी आलाकमान कोई फैसला ले पाएगा. हरीश ने कहा था कि अगर किसी को कांग्रेस के लिए काम करना है तो वह करें। किसी के हाथ नहीं बंधे हैं। हजारों-लाखों लोग काम करते हैं। पार्टी ने अभी तक मुझसे इस बारे में नहीं पूछा है। पार्टी सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर इस विषय पर फैसला करेगी। राज्य की राजनीति, समाज में क्या प्रतिक्रिया होगी, इसके परिणाम क्या होंगे, यह सब विचार करने के बाद ही तय होगा।

See also  बरेली में मौलाना तौकीर रजा का भड़काऊ बयान, कहा- 'अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लेना है'

बीजेपी से निकाले गए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की घर वापसी में कांग्रेस को कुछ और वक्त लगेगा. हरक के पुराने इतिहास को देखते हुए पार्टी के शीर्ष नेता मंथन कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह ने हरक के प्रति अपनी खुली सहानुभूति व्यक्त की है, लेकिन उन्होंने उन्हें कांग्रेस में शामिल करने के मुद्दे पर कुछ भी कहने से परहेज किया. उनका कहना है कि किसे और किसको लेना है, इसका फैसला आलाकमान और पार्टी के वरिष्ठ नेता करेंगे.

बीजेपी से निकाले जाने के बाद माना जा रहा था कि हरक सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. उनके साथ दिल्ली में तीन विधायक और उनकी बहू भी कांग्रेस में शामिल होंगे. लेकिन बदले हुए हालात में कांग्रेस भी कार्रवाई करने की जल्दी में नहीं है. पार्टी में कुछ नेता हरक की वापसी पर सहमत हैं, लेकिन एक वर्ग ऐसा है जो हरक को पसंद नहीं करता है। दिल्ली में मौजूद सूत्रों के मुताबिक आज स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं ने विवादित विधानसभा सीटों पर चर्चा के साथ ही हर बात पर चर्चा की. लेकिन, अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि हरक सिंह बहुत भावुक व्यक्ति हैं। राजनीतिक संबंध हमारे नहीं हो सकते हैं, लेकिन व्यक्तिगत संबंध मौजूद हैं। आपदा के समय हरक ने भाजपा का समर्थन किया था, अब जिस तरह से उन्हें निष्कासित किया गया है, उसने निस्संदेह हरक सिंह को आहत किया है। अगर हम हरक को कांग्रेस में वापस लाने की बात करें तो पार्टी के शीर्ष नेता इस पर फैसला लेंगे.

See also  नोएडा में 10 KM शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, एक हजार पुलिसकर्मी तैनात; ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर

हरक सिंह रावत के कांग्रेस में दोबारा शामिल होने पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि हरक सिंह हमारे सहयोगी रहे हैं. अगर वह वापस आना चाहते हैं तो पार्टी आलाकमान इस पर फैसला लेगा। मैंने सुना है कि हरक सिंह ने कांग्रेस के लिए काम करने का फैसला किया है। यह एक अच्छी चीज़ है। अगर वह आते हैं, तो निस्संदेह पार्टी को भी ताकत मिलेगी। उत्तराखंड में बीजेपी का किला ढहने वाला है और हरक सिंह ने बीजेपी के ताबूत में आखिरी कील ठोक दी है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...