Home Breaking News यूपी निकाय चुनाव में BJP की बंपर जीत- PM मोदी, JP नड्डा और अमित शाह सहित इन दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर दी बधाई
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी निकाय चुनाव में BJP की बंपर जीत- PM मोदी, JP नड्डा और अमित शाह सहित इन दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर दी बधाई

Share
Share

लखनऊ कर्नाटक चुनाव में करारी हार का सामना करने वाली भाजपा के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश से राहत भरी चुनावी खबर आई। उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में मिली शानदार जीत से गदगद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है।

राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए प्रदेश वासियों का अभिनंदन करने वाले योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, निकाय चुनावों में इस शानदार विजय के लिए उत्तर प्रदेश भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई। यह सफलता योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे अभूतपूर्व विकास को लेकर जन-जन के समर्थन को अभिव्यक्त करती है।

15 May Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर उत्तर प्रदेश भाजपा के सभी समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सुशासन प्रिय उत्तर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! यह विराट विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं डबल इंजन सरकार की जनपक्षीय, विकासपरक एवं सर्वसमावेशी नीतियों के प्रति प्रचंड जन-विश्वास को प्रदर्शित करती है। राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए सभी प्रदेश वासियों का हृदयतल से अभिनंदन!

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस जीत के लिए योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भूपेंद सिंह चौधरी और उत्तर प्रदेश भाजपा के समस्त कार्यकतार्ओं को हार्दिक बधाई देता हूं। यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में क्रियान्वित हो रही समावेशी व कल्याणकारी नीतियों पर जनता के विश्वास की जीत है।

See also  IIT बॉम्बे के छात्र ने हॉस्टल की सातवीं मंजिल से कूदकर किया सुसाइड! डिप्रेशन से जूझ रहा था स्टूडेंट, सुसाइड नोट बरामद
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...