Home Breaking News बीकेयू अजगर ने हाईवे पर गड्ढे को लेकर दी चेतावनी
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

बीकेयू अजगर ने हाईवे पर गड्ढे को लेकर दी चेतावनी

Share
Share

एक हफ्ते में नहीं भरे गए गड्ढे तो करेंगे टोल फ्री

ग्रेटर नोएडा में एनएच 91 पर गड्ढों की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब इसको लेकर बीकेयू अजगर ने भी हल्ला बोलना शुरू कर दिया है। रविवार को किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर हुए गड्ढों में मिट्टी डालकर भरा और डीएम के नाम ज्ञापन देकर जल्द से जल्द हाईवे को गड्ढा मुक्त कराने की बात कही।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं इसको लेकर अभियान चल भी गया है लेकिन ग्रेटर नोएडा नेशनल हाईवे 91 पर गड्ढों की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां से गुजरने वाले लोग इस मुद्दे को कई बार उठा चुके हैं साथ ही स्थानीय लोग भी कई बार इसको लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

रविवार को भारतीय किसान यूनियन अजगर ने हाईवे पर हुए गड्ढों को लेकर एक अभियान चलाया और उन्होंने गड्ढों में मिट्टी डालकर उन्हें भरना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन भी दिया और कहा कि जल्द से जल्द इन गड्ढों को भर दिया जाए क्योंकि इन गड्ढों की वजह से आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं और उन्हें परेशानी हो रही है।

नहीं भरेगा गड्ढे तो करेंगे टोल फ्री

बीकेयू अजगर के युवा प्रदेश अध्यक्ष कपिल नागर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गड्ढों को एक सप्ताह में नहीं भरा गया तो वह लोग टोल को फ्री कर देंगे और यहां से सभी गाड़ियां बिना टोल दिए ही गुजरेंगी।

See also  रात का खाना कितने बजे खाते हैं, इसका भी पड़ता है सेहत पर असर

गड्ढों में चलने के बाद भी वसूलते हैं मोटा टोल

एनएच 91 पर गाज़ियाबाद से लेकर सिकंदराबाद तक जगह-जगह पर गहरे गड्ढे हैं ।दादरी के लुहारली पर टोल प्लाजा है जहां पर वाहनों से मोटा टोल टैक्स वसूला जाता है लेकिन हाईवे की मरम्मत पर किसी भी तरह का पैसा खर्च नहीं किया जा रहा है ।यहां से गुजरने वाले लोग काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि हम रोजाना यहां पर टोल टैक्स देते हैं लेकिन उसके बावजूद भी हम गड्ढों में चलने को मजबूर हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

आभार और आत्मविश्वास से बच्चे हर चुनौती को अवसर में बदलते हैं: ईएमसीटी का प्रेरक सत्र

आज दिनांक 26 अप्रैल 2025 को ईएमसीटी (ईथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट) के तत्वावधान...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा के विंडसर कंपनी में तेज धमाके के साथ स्टीम बॉयलर फटा, 20 कर्मचारी हुए घायल

नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के अंतर्गत सी-122, सेक्टर-63 स्थित विंडसर कंपनी...