Home Breaking News जेवर-खुर्जा रोड पर जल्द चिह्नित होंगे ब्लैक स्पॉट, हादसे कम करने में मिलेगी मदद
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

जेवर-खुर्जा रोड पर जल्द चिह्नित होंगे ब्लैक स्पॉट, हादसे कम करने में मिलेगी मदद

Share
Share

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में जेवर-खुर्जा रोड पर होने वाले सड़क हादसों की रोकथाम के लिए नोएडा पुलिस एक बड़ा काम करने जा रही है। यदि नोएडा पुलिस की यह योजना कामयाब हो जाती है तो जेवर-खुर्जा रोड पर होने वाले सड़क हादसों में काफी हद तक कमी आने की संभावना जताई जा रही है।

दरअसल, आपको बता दें कि जेवर-खुर्जा रोड पर होने वाले सड़क हादसों में कमी लाने के लिए नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को एक लेटर लिखा है। इस लेटर के जरिए नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने प्रस्ताव रखा है कि सड़क पर अतिक्रमण हटाने, सड़क सुरक्षा के उपाय सहित ब्लैक स्टॉप चिह्नित किए जाएं। रोड पर बने ब्रेकर पर पेंट कराया जाए। मुख्य मार्ग समेत कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का भी प्रस्ताव दिया है।

ट्रैफिक पुलिस जेवर-खुर्जा रोड पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित होने के बाद वहां आसपास जागरुकता अभियान चलाएगी। पत्र में अवैध अतिक्रमण को हादसों का बड़ा कारण माना गया है। जेवर-टप्पल और जेवर खुर्जा रोड हादसों में एक सप्ताह में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। शुक्रवार को भी भीषण हादसे में तीन लोगों की जान चली गई।

पत्र में इन सब का जिक्र करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि सभी विभाग अपने-अपने स्तर से सर्वे कराएं और यातायात पुलिस को भी उसमें साथ रखा जाए। यदि रोड इंजीनियरिंग में गड़बड़ी है तो उसे दूर कराया जाए। पुलिस के अनुसार रोड पर कुछ स्थानों पर ठेली पटरी तो कुछ स्थानों पर पक्का अवैध निर्माण कराया गया है। इससे 110 फुट चौड़ी रोड 50 फुट तक सिमट कर रह गई है। इन सभी मुद्दों पर काम हो तो पुलिस ने हादसे कम होने का दावा किया है।

See also  एसएस कलेक्टर ने कहा- कांग्रेस और भाजपा ने केवल जनता को धोखा दिया हैं...

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में तैनात डीएसपी ट्रैफिक अनिल यादव जेवर-टप्पल और जेवर-खुर्जा रोड पर हादसों को लेकर सड़क सुरक्षा समिति को पत्र लिखा गया है। जल्द ही सभी विभाग मौके पर जाकर सर्वे कराकर ब्लैक स्पॉट चिह्नित करेंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...