Home Breaking News ‘मॉम, मॉम, मॉम चिल्लाता रहा…’ US पुलिस की बेरहम पिटाई से अश्वेत युवक की मौत, सभी 5 आरोपी गिरफ्तार, भड़का प्रदर्शन
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

‘मॉम, मॉम, मॉम चिल्लाता रहा…’ US पुलिस की बेरहम पिटाई से अश्वेत युवक की मौत, सभी 5 आरोपी गिरफ्तार, भड़का प्रदर्शन

Share
Share

मेम्फिस। अमेरिका के मेम्फिस शहर में पांच पुलिसकर्मियों पर टायर निकोलस नाम के एक अश्वेत युवक की हत्या का आरोप लगा है। इस संबंध में शुक्रवार को कुछ वीडियो जारी किए गए हैं। जिसमें निकोलस को मार खाते वक्त “मां- मां” चीखते हुए देखा जा रहा है। इसके अलावा, उसमें पुलिसवालों को उसे लात मारते व लाठी डंडे से पीटते हुए भी दिखाया गया है।

बता दें कि 29 साल के निकोलस को पुलिसकर्मियों ने 7 जनवरी को रैश ड्राइविंग करने के लिए रोका था और सेकेंड डिग्री टॉर्चर दिया। उसे इतना पीटा गया कि अस्पताल में तीन दिन भर्ती रहने बाद 10 जनवरी को उसने दम तोड़ दिया।

चार वीडियो हुए जारी

इस मामले में चार वीडियो जारी किए गए हैं। पहले वीडियो में अधिकारियों को निकोलस को उसकी कार की ड्राइवर सीट से घसीटते हुए दिखाया गया है। उस दौरान वह कह रहा है कि मैंने कुछ नहीं किया… मैं बस घर जाने की कोशिश कर रहा हूं। फिर उसे मारकर जमीन पर गिराया जाता है। अधिकारी उसे आदेश दे रहे थे कि वह पेट के बल लेट जाए।

मध्य प्रदेश के मुरैना में बड़ा हादसा, एयरफोर्स के सुखोई-30 और मिराज-2000 फाइटर जेट क्रैश

पेपर स्प्रे से किया वार

वीडियो में यह भी देखा गया कि पुलिसकर्मियों ने पेपर स्प्रे से उसके चेहरे पर वार भी किया। जिसके बाद उसे सांस लेने में तकलीफ होती है। निकोलस जैसे तैसे भागने की कोशिश करता है, फिर उसमें से एक पुलिसकर्मी अपनी गन से उस पर फायर करता है।

See also  ग्रेटर नोएडा में भिन्न सोसायटियों में समस्याओं को लेकर प्रदर्शनकारियों ने छेड़ी तान, हाथों में तिरंगा, लब पर राष्ट्रगान

अधिकारी बर्खास्त

अन्य फुटेज में दो अधिकारियों को उसे पकड़ते हुए दिखाया गया है, जबकि तीसरा पुलिसकर्मी उसे लात मारता है। चौथा निकोलस को घूंसा मारने से पहले डंडों से वार करता है। इस दौरान निकोलस को बार-बार “मां! मां!” चिल्लाते हुए सुना जाता है। वहीं, उसकी मां ने बताया है कि जब उसे पीटा गया तो उनका बेटा घर से केवल 80 (मीटर) की दूरी पर था।

वीडियो में आपातकालीन चिकित्साकर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने के 19 मिनट बाद एक स्ट्रेचर आता हुआ दिखाई देता है। अधिकारियों को इस घटना के बाद 20 जनवरी को पुलिस विभाग से बर्खास्त कर दिया गया है। निकोलस एक 4 साल के बच्चे का पिता है। वह मेम्फिस में अपनी मां और सौतेले पिता के साथ रहता था।

सड़कों पर उतरे लोग

इस घटना के बाद से मेम्फिस शहर में भारी संख्या में सड़कों पर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। शहर में कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं। पुलिस बल की तैनाती की गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी वीडियो को देखकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...