Home Breaking News LED TV में ब्लास्ट-युवक की मौत, सदमें में आए परिवार ने खाई जिंदगीभर की ये कसम
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

LED TV में ब्लास्ट-युवक की मौत, सदमें में आए परिवार ने खाई जिंदगीभर की ये कसम

Share
Share

गाजियाबाद। गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित टीला मोड़ थानाक्षेत्र के हर्ष विहार द्वितीय में एलईडी टीवी फटने के 15 दिन बाद अस्पताल में उपचार के दौरान दूसरे किशोर करन की भी मौत हो गई। वह 15 दिन से अस्पतात में जिंदगी और मौत से जूझ रहा था। इस हादसे में दो किशोर और एक महिला घायल हुई थी। महिला का अब भी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

अब कभी टीवी नहीं खरीदेगा परिवार

बता दें कि बलास्ट की घटना में फाेरेंसिक जांच रिपोर्ट में भी टीवी फटने की पुष्टि हुई थी। जांच में बारूद का सबूत नहीं मिला था। पुलिस ने बताया कि एलईडी टीवी से ही विस्फोट हुआ था। जिस कमरे में टीवी फटा था पुलिस ने उस कमरे का ताला भी खोल दिया है। इस हादसे के बाद पीड़ित परिवार का कहना है कि वह कभी भी टीवी नहीं खरीदेंगे। घटना के बाद कई पड़ोसियों ने भी अपने पुराने टीवी बेच दिए हैं।

एलईडी टीवी धमाके से सदमें में परिवार

उल्लेखनीय है कि हर्ष विहार द्वितीय में आटो चालक निरंजन परिवार के साथ रहते हैं। चार बेटों में सबसे छोटा 17 वर्षीय होमेंद्र दिल्ली की सुंदर नगरी कालोनी के स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। 4 अक्टूबर को होमेंद्र अपने दोस्त करन के साथ घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में था। मां ओमवती भी कमरे में काम कर रहीं थीं। अचानक दीवार पर लगा एलईडी टीवी तेज धमाके के साथ फट गया। कमरे में मौजूद तीनों लोग बुरी तरह घायल हो गए थे।

टीवी नहीं खरीदेगा पीड़ित परिवार

See also  गाजियाबाद के मुरादनागर में 5 साल की बच्ची के साथ अश्लीलता, शोर मचाने पर की मारपीट

पीड़ित के भाई ने पुलिस से बताया कि अब वह कभी टीवी नहीं खीरेंगे। उन्हें नहीं पता था कि टीवी भी फट सकता है। ऐसे में अब टीवी के नाम से ही डर लगता है। उन्होंने कमरा खोल दिया है लेकिन वह उसमें अभी कभी-कभी जा रहे हैं।

नाजुक है मां की हालत

मृतक हाेमेंद्र की मां ओमवती की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मां से घटना के बारे जानकारी की है। सूत्रों के अनुसार इस घटना के बाद कुछ पड़ोसियों ने अपने पुराने टीवी कबाड़ी को बेच दिए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...