Home Breaking News गोंडा में दो मंजिला मकान में ब्लास्ट, छत उड़ी, महिला और बेटे की मौत… ATS की जांच
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गोंडा में दो मंजिला मकान में ब्लास्ट, छत उड़ी, महिला और बेटे की मौत… ATS की जांच

Share
Share

गोंडा। नवाबगंज के संचरही मुहल्ले में मुहम्मद शहीद उर्फ कनछेद मनिहार के घर में हुए विस्फोट से घर के दूसरी मंजिल का छत भरभरा कर गिर गया। इसके नीचे इब्राहीम उर्फ कनछेद व उसकी मां खैरूल निशा दब गई। पुलिस ने जेसीबी से घर का मलबा हटवा कर मां बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां खैरूल निशा की मौत हो गई। चिकित्सक ने इब्राहीम उर्फ कनछेद की हालत को नाजुक बताते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में चंदन हास्पिटल में बेटे इब्राहिम उर्फ कनछेद की भी मौत हो गई। एटीएस को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया है।

बताया जाता है कि सोमवार की सुबह करीब पौने नौ बजे संचरही मुहल्ले में इब्राहिम उर्फ कनछेद के मकान में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग अपने अपने घरों से बाहर निकलकर झांकने लगे। धमाके में दो मंजिला मकान का उपरी हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके में खैरूल निशा व उसका बेटा इब्राहीम उर्फ कनछेद घायल हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सीओ तरबगंज संसार सिंह राठी, सीओ मनकापुर संजय तलवार, एसडीएम तरबगंज शत्रोहन पाठक, तहसीलदार तरबगंज डा. पुष्कर मिश्र व थानाध्यक्ष राकेश सिंह मौके पर पहुंच कर जांच की।

आसपास के लोग से घटना के बारे में जानकारी ली। मृतक महिला के यहां गोला तमाशा का पुश्तैनी काम होता था। एएसपी शिवराज ने कहा कि प्रथम दृष्टया सिलिंडर से ब्लास्ट होना प्रतीत हो रहा है। मृतक महिला के पति का दीवाली पर दो दिन का पटाखा बेचने का लाइसेंस जारी हुआ था। घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। जांचोपरांत ही कुछ कहा जा सकता है। थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि विस्फोट में मां-बेटे की मौत हुई है।

See also  पोषक तत्वों से भरपूर मखाना है सेहत और सौंदर्य दोनों के लिए बेहतरीन
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...