Home Breaking News हर तरफ बिखरा था खून, नानी-धेवती की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, खौफनाक थी वारदात
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हर तरफ बिखरा था खून, नानी-धेवती की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, खौफनाक थी वारदात

Share
Share

मेरठ। मेरठ के शास्त्री नगर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। रविवार देर रात चाकू से गोदकर नानी और धेवती की हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह जब काम करने वाली घर पर पहुंची तो मामले की जानकारी हुई। सूचना पर आईजी, एसएसपी पहुंच गए थे।पीछे के गेट से घुसकर हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया।

रात में मिलने आई थी मां

नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर डी ब्लॉक में रिटायर्ड हेड कॉन्स्टेबल रतन सिंह रहते थे। करीब 2 माह पहले उनका निधन हो गया था। घर में उनकी पत्नी कौशल सिरोही और 10 वर्षीय धेवती तमन्ना रह रहे थे। शनिवार रात 11 बजे तमन्ना की मां नेहा उससे मिल कर गई थी। रविवार सुबह जब घर में काम करने वाली पहुंची तो गेट खुला हुआ था।

घर में घुसते ही निकली चीख

जैसे ही वह अंदर पहुंची तो नानी और धरती के शव देखकर उसकी चीख निकल गई। चाकू से गोदकर दोनों की हत्या की गई थी। हर तरफ खून बिखरा था। सूचना पर आईजी प्रवीण कुमार एसएसपी रोहित सिंह और थाना पुलिस पहुंच गई थी। घटना को अंजाम देने के लिए बदमाश पीछे के गेट से आए थे। समान भी घर का बिखरा हुआ था। पुलिस की घटना की जांच में जुट गई है।

नशे में धुत कार सवारों का उत्पात, कई को मारी टक्कर

मेरठ : रविवार रात नशे में धुत कार सवार युवकों ने शिव चौक पर उत्पात मचाया। स्कूटी, बाइक और अन्य कई वाहनों में टक्कर मार दी। इस दौरान एक बच्ची भी घायल हो गई। व्यापारियों और आसपास के लोगों ने युवकों को पकड़कर धुन दिया। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गए, जहां उन्होंने हंगामा किया।सदर व्यापार मंडल के महामंत्री अमित बंसल ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे सेंट्रो कार सवार दो युवक तेजी से गाड़ी चला रहे थे।

See also  आखिर पति ने फोन पर ऐसा क्या कह दिया की पत्नी पहुंच गई थाने और दर्ज कराया मुकदमा

बच्‍ची मामूली रूप से घायल

दोनों ही नशे में धुत थे। वेस्ट एंड रोड से आते हुए उन्होंने शिव चौक के पास पहले स्कूटी सवार को टक्कर मारी। इसके बाद बाइक सवार को ठोक दिया। लोगों से बचने के लिए दो गाड़ी से भिड़ गए। एलआइसी कार्यालय के बाहर बुलेट पर बच्ची बैठी थी। टक्कर लगने से वह मामूली रूप से घायल हो गई। व्यापारियों और आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें घेर लिया और गाड़ी से उतारकर पिटाई कर दी।

पुलिसवालों को भी दे डाली धमकी

इस दौरान उन्होंने लोगों को धमकी तक दे डाली। पुलिसकर्मी दोनों को पकड़कर थाने ले आए, जहां उन्होंने हंगामा कर दिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को भी अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली थी। पुलिस ने उनको हवालात में डाल दिया। सदर बाजार थाना प्रभारी देव सिंह रावत ने बताया कि पुलिस दोनों को पकड़कर ले आई थी। उनके स्वजन को भी सूचना दे दी थी। किसी ने तहरीर नहीं दी है। समझौते का प्रयास चल रहा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...