Home Breaking News 35 साल की प्रेमिका के कमरे में मिला 26 साल के प्रेमी का लहूलुहान शव, महिला बोली- मुझे करता था परेशान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

35 साल की प्रेमिका के कमरे में मिला 26 साल के प्रेमी का लहूलुहान शव, महिला बोली- मुझे करता था परेशान

Share
Share

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. 35 साल की महिला ने अपने 26 साल के प्रेमी की हत्या कर दी. महिला ने उसे फोन करके शनिवार की रात उसे घर बुलाया. जैसे ही प्रेमी बेडरूम के बिस्तर पर बैठा. महिला ने चेहरे पर चाकू से ताबडतोड़ हमला कर दिया. इसके बाद प्रेमी तड़प-तड़पकर मर गया. इसकी जानकारी सुबह परिजनों को उस वक्त हुई, जब उसके ससुर ने दरवाजा खटखटाया तो देखा कि युवक का शव बिस्तर पर पड़ा था. प्रेमी के शव के साथ महिला वहीं पास में बैठी थी.

बता दें कि आरोपी महिला के दो बच्चे हैं. पति मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. उसका प्रेमी मनीष कुमार सिंह जो बिहार में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. महिला से प्रेमी मनीष का संबंध करीब डेढ़ से 2 साल पहले हुआ था. उनके प्रेम-प्रसंग की जानकारी उनके परिवार के लोगों को हो गई थी. इसको लेकर गांव में कई बार पंचायती भी हुई.

महिला से जबरन मिलता था प्रेमी

यह पूरा मामला थाने तक पहुंचा गया. इसके बाद से ही महिला प्रेमी मनीष से दूरी बनाना चाहती थी, लेकिन मनीष महिला से आए दिन जबरन मिला करता था. बीती रात भी कुछ ऐसा ही हुआ. जब आरोपी महिला अपने दोनों बच्चों को खाना खिलाकर उनके दादा के पास सोने के लिए भेज दिया.

Aaj Ka Panchang, 11 September 2023: आज वत्स द्वादशी, जानें आज के सभी शुभ योग और मुहूर्त

प्रेमी से छुटकारा पाने के लिए की हत्या

महिला से देर रात मनीष उसके घर मिलने पहुंचा. इसी दौरान महिला प्रेमी से छुटकारा पाने के नियत से उसे पर चाकुओं से हमला कर जान ले ली. इसके बाद मृतक के साथ वह खुद कमरे में बैठी रही. जब महिला के ससुर सुबह दरवाजा खुलवाने के लिए पहुंचे. दरवाजा नहीं खुला तब पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो पूरा मामला सामने आया है.

See also  केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा: अगर सेना सीमा तक मिसाइल लॉन्चर नहीं ले जा सकती तो फिर युद्ध कैसे लड़ेगी

इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि बरेसर थाना के हुसैनाबाद गांव में हत्या की जानकारी मिली थी. युवक की हत्या महिला के द्वारा किया गया है. जिसने पूछताछ में भी पूरी बात को कबूल किया है. इस मामले में परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...