Home Breaking News पाकिस्तान में कोयला खदान को लेकर दो गुटों के बीच खूनी झड़प, 16 लोगों की मौत
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में कोयला खदान को लेकर दो गुटों के बीच खूनी झड़प, 16 लोगों की मौत

Share
Share

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर क्षेत्र में सोमवार को एक कोयला खदान के परिसीमन को लेकर हुए खूनी संघर्ष में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना पेशावर से करीब 35 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में दूर कोहाट जिले के दर्रा आदम खेक इलाके में हुई।

गोलीबारी में कई लोग हताहत हुए

पुलिस ने कहा कि घायलों की सही संख्या का तत्काल पता नहीं चल सका है, लेकिन दोनों ओर से हुई गोलीबारी में कई लोग हताहत हुए हैं। पुलिस ने कहा कि शवों और घायलों को पेशावर के अस्पताल में भेज दिया गया है।

भारत में ऑनलाइन वैक्सीन सर्टिफिकेट, US भी ऐसा नहीं कर सका, देश को इस पर गर्व होना चाहिए: अनुराग ठाकुर

पुलिस ने दर्ज किया मामला

अधिकारी ने कहा कि संघर्ष की सूचना पर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और उन्होंने प्रतिद्वंद्वी जनजातियों के बीच गोलीबारी को रोका। अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में दर्रा आदम खेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

लंबे समय से जारी है विवाद

बता दें कि कोयला खदान के परिसीमन को लेकर दो जनजातियों के बीच विवाद पिछले कुछ वर्षों से जारी है और गतिरोध को समाप्त करने के लिए कई बार सुलह कराने की कोशिश की गई।

See also  अमेरिका में तेजी से जड़ें जमा रहा पाकिस्‍तान समर्थित खालिस्‍तान, भारत के लिए बड़ा खतरा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...