बरेली: जमीन पर कब्जे को लेकर हुए संघर्ष में तीन लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि एक का हाथ कट गया। आधा घंटा तक दोनों पक्षों में फायरिंग होती रही, तलवार से प्रहार किए गए। तीन थानों की फोर्स लेकर एसपी देहात घटनास्थल पर हैं।
कटरी के गोविंदपुर गांव में सुरेश पाल सिंह तोमर की 125 बीघा जमीन है। इसी के पड़ोस में चंडीगढ़ के मूल निवासी डा. परमवीर सिंह ने 200 बीघा का फार्म हाउस बनाया। सुरेश का आरोप है कि डा. परमवीर सिंह ने उसकी जमीन का हिस्सा भी कब्जा लिया।
ट्रैक्टर के पैसे न देने पड़े इसलिए शुभम मिश्रा ने की थी लेखपाल की हत्या
फरीदपुर थाने में इसकी प्राथमिकी भी लिखी जा चुकी। एक सप्ताह पहले सुरेश कब्जा हटवाने आया मगर, विवाद के कारण चला गया। उस समय कह गया था कि बुधवार को दोबारा आऊंगा।
शाम करीब छह बजे सुरेश पाल पहुंचा तो डा. परमवीर के पक्ष के लोगों से टकराव हो गया। इसमें तलवार के प्रहार से सुरेश का बांया हाथ कट गया। उसके समर्थकों ने राइफलों से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं तो दूसरी ओर से भी जवाब दिया गया। फायरिंग में डा. परमवीर पक्ष के देवेंद्र सिंह, परमेंद्र सिंह की मौके पर मौत हो गई। सुरेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है।