Home Breaking News BMW कार में लगी भीषण आग |
Breaking News

BMW कार में लगी भीषण आग |

Share
Share

ग्रेटर नॉएडा के कासना थाना अंतर्गत अल्फा 1 रोड पर आज करीब 6 बजे  BMW X 5  में अचानक आग लग गयी।जैसा की आप  तस्वीरों  में देख रहे  है की कैसे ये कार धु धु के जल रहे है और कैसे  जल कर  छतिग्रस्थ  हो गई है |कार में बैठे 5 लोगो ने अपनी जान गाड़ी से कूद  कर बचाई और तुरंत दमकल विभाग  को सूचना दी | सूचना प|ते हे दमकल बिभाग ने मौके पर पहुँच कर आग को काबू में किआ | कार सवार का कहना है की अचानक से कार में धुआँ निकलने लगा  और देखते देखते आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया और हम सब फ़ौरन  कार से कूद पड़े। कार  में बैठे सभी लोग गोल्फ  खिलाडी है और सभी ग्रेटर नॉएडा के शिवनादर यूनिवर्सिटी में गोल्फ खेलने आये थे और मैच ख़तम होने के बाद अपने घर दिल्ली जा रहे थे तभी ये हादसा हो गया।  हादसे की खबर मिलेते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मोके पे पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरू  कर दिया  लेकिन तब तक आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया था और देखते ही देखते पूरी कार जल कर खाक हो गयी। 

See also  यूपी में बढ़ा दायरा भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का, पुलिसकर्मियों पर दस माह में भ्रष्टाचार के 42 मुकदमे
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...