धेमाजी (असम)। असम की धेमाजी जिले के लाली नदी में एक नाव पलट गई। नाव में सवार छह लोगों की जान बचा ली गई है। एक साल का बच्चा अभी भी लापता है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने यह जानकारी जिले के एक अधिकारी के हवाले से दी है।
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम और धेमाजी जिले की दमकल सेवाओं की टीम खोज एवं बचाव अभियान में लगीं हैं।
दो बच्चों समेत साल लोग थे सवार
यह घटना सोमवार को जोनाई सब-डिवीजन के कंगकान चापोरी इलाके के पास हुई, जब दो बच्चों सहित 7 लोगों को ले जा रही एक नाव लाली नदी में पलट गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने छह लोगों को बचाया, लेकिन एक साल का बच्चा अभी भी लापता है।
तलाशी अभियान में जुटी एसडीआरएफ की टीम
धेमाजी जिले के एसडीआरएफ के एक कर्मचारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद एसडीएफआर और दमकल विभाग की टीम तलाशी अभियान में जुट गईं थीं।
एसडीआरएफ के कर्मचारियों ने कहा कि नाव पलटने की घटना के बाद अन्य लोगों को बचा लिया गया, लेकिन एक साल का बच्चा अभी भी लापता है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक नाव कंगकान चापोरी से लोम्बा चापोरी इलाके की ओर जा रही थी।
पिछले दिनों असम के ब्रह्मपुत्र नदी में डूबी थी नाव
वहीं, अभी कुछ दिन पहले असम के धुबरी जिले में एक नाव पलट गई थी। यह नाव ब्रह्मपुत्र नदी में जा रही थी। इस नाव में कम से कम 50 लोग सवार थे। नाव के पलटने से इसमें सवार कई लोग लापता हो गए थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि लापता लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया गया था।
बांग्लादेश में नाव पलटने से 60 की गई थी जान
वहीं, कुछ दिन पहले बांग्लादेश के पंचगढ़ में नाव पलटने से 60 लोगों की जान चली गई थी। मरने वाले लोगों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामल थे।