Home Breaking News Karan Deol के संगीत में बॉबी देओल ने पत्नी तान्या के साथ किया रोमांटिक डांस, ‘नइयो- नइयो’ पर भी सनी-धर्मेंद्र संग लगाए ठुमके
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Karan Deol के संगीत में बॉबी देओल ने पत्नी तान्या के साथ किया रोमांटिक डांस, ‘नइयो- नइयो’ पर भी सनी-धर्मेंद्र संग लगाए ठुमके

Share
Share

नई दिल्ली। बॉलीवुड के देओल परिवार में इन दिनों खुशियों का माहौल है। एक्टर सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। 12 जून से करण और द्रिशा के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हुई थी।

शुक्रवार को इस कपल की संगीत सेरेमनी हुई, जिसकी तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इन दिनों पूरा देओल परिवार जश्न में डूबा नजर आ रहा है।

18 June Ka Panchang: रविवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

बॉबी-तान्या का रोमांटिक डांस

इस बीच करण के चाचा और एक्टर बॉबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरस हो रहा है। भतीजे की संगीत सेरेमनी में बॉबी ने वाइफ तान्या के साथ अपनी फिल्म ‘बरसात’ के रोमांटिक गाने ‘हमको सिर्फ तुमसे प्यार है’ पर परफॉर्म किया। इंस्टाग्राम पर दोनों के डांस की वीडियो वायरल हो रही है।

पंजाबी लुक में नजर आए बॉबी

इस दौरान एक्टर अपने देसी पंजाबी लुक में नजर आए। बेटे की संगीत सेरेमनी में उन्होंने क्रीम कलर का कुर्ता पायजामा और पीला जैकेट पहना था। तो वहीं उनकी वाइफ तान्या येलो कलर के हैवी लहंगे में नजर आईं।

इस वीडियो पर कई फैंस कमेंट भी कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा-बॉबी का 90s वाला समय शानदार था।  एक  यूजर ने लिखा- ”लवली, बहुत खूबसूरत कपल.” दूसरे यूजर ने लिखा- ”मजा आ गया.” एक और यूजर ने कहा- मेरे बचपन का फेवरेट सॉन्ग।

कौन हैं करण की होने वाली दुल्हनिया

करण की होने वाली वाइफ द्रिशा आचार्य फिल्म निर्माता, बिमल रॉय की परपोती हैं। द्रिशा के माता-पिता सुमित आचार्य और चिमू आचार्य दुबई में रहते हैं। द्रिशा अपनी मां के साथ चीनू 1998 में दुबई शिफ्ट हो गई थी। वह मिडिल-ईस्ट में एक टॉप इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्रिशा अपनी मां के साथ नेशनल प्रोग्राम मैनेजर के तौर पर काम करती हैं।

See also  सरकारी टमाटर की बिक्री शुरू, 50 जगहों पर 65 रुपये किलो मिल रहा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...