दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के विष्णु नगर कॉलोनी में रविवार को एक 14 साल के नाबालिग का शव पड़ोसी के घर में पंखे से लटका हुआ मिला. मृतक का नाम राघव था. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़ंकप मच गया. नाबालिग राघव के परिजनों ने कुछ स्थानीय युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है, जिनसे दो दिनों पहले राघव का झगड़ा हुआ था.
पड़ोसी के घर मिली राघव की लाश
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि घटना रविवार को उस समय सामने आई जब राघव घर से लापता हो गया था और उसकी तलाश की जा रही थी. देर शाम उसका शव पास में ही स्थित एक पड़ोसी के घर के कमरे में पंखे से लटका पाया गया.
सेक्टर-113 थाने के प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .परिजनों का कहना है कि दो दिन पहले राघव की कॉलोनी के कुछ युवकों से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद से वह टेंशन में था.
शरीर पर नहीं मिले हैं चोट के निशान
उन्होंने आशंका जताई कि राघव की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. हालांकि पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अब तक हत्या के कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं. रिपोर्ट में गला घोंटे जाने या संघर्ष के कोई निशान नहीं हैं. फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या मानकर जांच कर रही है.
हालांकि पुलिस परिजनों के आरोपों की भी जांच कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और जिन युवकों पर आरोप लगाए गए हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है. कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटना से जुड़े तथ्यों को स्पष्ट किया जा सके.