ग्रेटर नोएडा से इस समय बड़ी खबर आ रही है, यहां एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई है। युवक का शव आज सुबह थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित 130 मीटर रोड सर्विस रोड के पास मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है।
क्या है पूरी घटना
नोएडा कमिश्नरेट से मिली जानकारी के मुताबिक सेंटल नोएडा जोन के थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित 130 मीटर सर्विस रोड के पास एक शव पड़े होने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला अज्ञात युवक का शव है, युवक का गाला काटा हुआ था। पुलिस आशंका जाता रही है कि युवक की हत्या कर शव को सर्विस रोड पर फेंक दिया गया है। घटनास्थल के आसपास निर्माण कार्य चल रहा है, इस मामले की जांच की जांच रही है।