Home Breaking News तलाशी अभियान के बाद भारतीय-अमेरिकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव बरामद
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

तलाशी अभियान के बाद भारतीय-अमेरिकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव बरामद

Share
Share

वाशिंगटन। भारतीय-अमेरिकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव अमेरिका के मैरीलैंड की एक झील से बरामद किया गया है। वह नौ अप्रैल को लापता हो गए था। पुलिस ने यह जानकारी दी है। मॉन्टगोमरी पुलिस ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इलाके के एक झील में एक शव को देखे जाने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी। पुलिस अधिकारियों ने शव की पहचान तीस वर्षीय अंकित बगई के रूप में की है।

नौ अप्रैल को देखा गया था आखिरी बार

अमेरिका के एक न्यूज चैनल न्यूज 4 ने अपने रिपोर्ट में बताया कि बगई को आखिरी बार नौ अप्रैल को सुबह करीब 11.30 बजे देखा गया था, जब वह माइलस्टोन प्लाजा के पास एक उपचार केंद्र से निकले थे। बगई को खोजने के लिए उनके परिवार ने रविवार को एक खोजी दल के साथ एक अभियान चलाया था। परिवार का मानना था कि वह वर्जीनिया या वाशिंगटन डीसी में हो सकते हैं।

Jammu Kashmir: सेना की गाड़ी में लगी आग, चार जवान शहीद

पुलिस ने शुरू की थी बगई की तलाशी

रिपोर्ट में कहा गया है कि बगई के परिवार ने स्थानीय पुलिस स्टेशन के साथ मिलकर उसकी खोज शुरू की, जहां उसको आखिरी बार देखा गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, जिस दिन बगई लापता हुआ था उस दिन पुलिस ने चर्चिल झील में तलाशी ली। हालांकि इस दौरान पुलिस को निराशा ही हाथ लगा।

मौत के कारण का नहीं चला है पता

परिवार के सदस्यों ने बताया कि बगई को कई जीवन रक्षक दवाएं दी गई थी। मालूम हो कि बगई का मौत किस कारण से हुई है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कहा है कि उसको इस संबंध में साजिश का कोई संदेह का पता नहीं चल रहा है।

See also  पुलिस ने खोद डाला अतीक अहमद का ' कमांड सेंटर ', दफ्तर में हथियारों का जखीरा- कैश बरामद, सर्च आपरेशन
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...