गुरमा (सोनभद्र) : चोपन क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत के शिवल्ला टोले में गुरुवार की सुबह किशोर-किशोरी का शव बबूल के पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका मिला। दोनों कक्षा-10 के छात्र थे। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर सुसाइड नोट नहीं मिला है। जानकारी होने पर स्वजन में कोहराम मच गया। आसपास के निवासी स्तब्ध हो गए।
प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने घटना स्थल की जांच की और दोनों के शव को फंदे से उतार कर कब्जे में ले लिया। किशोर की पहचान 17 वर्षीय किशन पुत्र संतोष निवासी महदहिया टोला ग्राम पंचायत सलखन व 16 वर्षीया संगम पुत्री राकेश गोड़ शिवल्ला टोला, ग्राम पंचायत सलखन के रूप मे हुई।
वहीं, छात्रा मांग में सिंदूर पहन रखी थी। स्वजन ने बताया की आपस में दोस्त थे। दोनों की अक्सर मोबाइल फोन से बात होती थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि स्वजन से दोनों में आपस में मित्र होने की जानकारी मिली है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।