Home Breaking News कॉन्स्टेबल पर पीछे से मारा बम, उड़ गया हाथ, डरा देगा उमेश पाल हत्याकांड का ये नया वीडियो
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कॉन्स्टेबल पर पीछे से मारा बम, उड़ गया हाथ, डरा देगा उमेश पाल हत्याकांड का ये नया वीडियो

Share
Share

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh pal Murder) में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। यह बम हमले का भयावह वीडियो (Umesh Pal Murder Latest Video) है। वायरल हुआ हमले का यह वीडियो 58 सेकंड का है। इसमें हमले के दौरान भागती उमेश पाल की भतीजी है, फिर बम हमला होता है, उस हमले में गनर राघवेंद्र घायल होकर गिर जाता है। अंत में कुछ लोग उसे उठाकर एक दरवाजे के भीतर ले जाते हैं। वीडियो फुटेज में कोई आवाज नहीं है लेकिन दिल दहलाने के लिए ये 58 सेकंड काफी हैं।

यह सीसीटीवी फुटेज 24 फरवरी की है। कोने में समय 16 बजकर 55 मिनट 45 सेकंड यानी 4:55 दर्ज है। सीसीटीवी फुटेज में एक लड़की गलियारे की ओर से मेन गेट की तरफ तेजी से भाग रही है। यह उमेश पाल की वही भतीजी है जो सबसे पहले घर से निकल कर उमेश पाल के पास पहुंच गई थी। उमेश पाल हमलावरों से घिरे हुए थे उन्होंने भतीजी को भागने के लिए कहा था। वही इस वीडियो में दिख रहा है। उमेश की भतीजी तेजी से गेट खोलकर अंदर जाती है।

साइड के दरवाजे से एक और लड़की निकलती हुई दिख रही है जोकि उमेश पाल के बड़े भाई की बेटी है। वह सिपाही पर हमला देखकर सहम जाती है। पीछे हट जाती है। उसी वक्त बगल के पड़ोसी भी गली से झांकते हैं।

See also  आनंद गिरी और दो अन्य साथी 5 दिन की सीबीआई रिमांड में, आज से होगी पूछताछ

राघवेंद्र को लगा बम

गली की तरफ से सिपाही राघवेंद्र सिंह भी भागता हुआ आता दिख रहा है । तभी बम का धमाका होता है। तेज धुंए का गुबार उठता है। दिखाई देना बंद हो जाता है। जब धुआं छटता है तो सिपाही राघवेंद्र सिंह जमीन पर गिरा हुआ दिखता है। उमेश पाल की भतीजी फिर बाहर की ओर जाती है। पीछे से उमेश पाल की पत्नी जया पाल भी गेट से बाहर गलियारे में आती हुई दिख रही हैं। वह उमेश पाल की तरफ आगे बढ़ जाती हैं। दो लड़के घायल सिपाही राघवेंद्र को सहारा देकर बगल के घर में ले जाते हैं। राघवेंद्र के कंधे पर बम लगने का बहुत बड़ा जख्म दिख रहा है। पूरा सीसीटीवी फुटेज 58 सेकेंड का है।

उमेश पाल के घर के आसपास थी सीसीटीवी कैमरों की नजर

इससे पहले भी उमेश पाल हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज वायरल होते रहे हैं। 24 फरवरी की दुःसाहसिक घटना के करीब 2 घण्टे बाद से ही सीसीटीवी फुटेज मिलनी शुरू हो गयी थी। क्योंकि उमेश पाल ने स्वयं ही जीटीरोड से लेकर गलियारे व घर के बाहर अंदर करीब एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे है।

हमले में घायल दो गनर सिपाहियों की हुई थी मौत

प्रयागराज के सुलेम सरांय में 24 फरवरी को उमेश पाल की हमलावरों ने दिन दहाड़े घेर कर हत्या कर दी थी। दुःसाहसिक हमले में 2 गनर सिपाहियों संदीप निषाद व राघवेन्द्र सिंह की भी मौत हो चुकी है। इसके बाद पुलिस 27 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड में एक अपराधी अरबाज को नेहरू पार्क में हुए एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। वहीं एक अन्य मास्टरमाइंड सदाकत को गिरफ्तार किया है। सदाकत से पुलिस को उमेश पाल सहित उनके सुरक्षा में लगे दो पुलिस कर्मियों की हत्याकांड के बारे में पुख्ता जानकारी मिली है। एक और शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान को भी पुलिस ढेर कर चुकी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...