Home Breaking News हरदोई में प्रेमी ने खुद को जिंदा जलाया: प्रेमिका के घर मिलने गया था, परिजनों ने पकड़कर पीटा, बेइज्जत होने पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हरदोई में प्रेमी ने खुद को जिंदा जलाया: प्रेमिका के घर मिलने गया था, परिजनों ने पकड़कर पीटा, बेइज्जत होने पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

Share
Share

हरदोई। प्रेमिका से मिलने गए युवक ने गुरुवार की सुबह पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाकर उसे अस्पताल पहुंचाया। ननिहाल के पड़ोस की किशोरी को वह बहला फुसलाकर ले गया था, लेकिन बाद में किशोरी माता पिता के पास चली गई, जिसके बाद वह उससे मिलने आया था, जब उसे पकड़ लिया गया तो उसने आग लगा ली।

शाहजहांपुर के थाना रोजा के ग्राम भावलखेड़ा का अमन परिवार के साथ हरियाणा में रहकर मजदूरी करता है। परिवारवालों ने बताया कि अमन का शाहाबाद के मुहल्ला गिगियानी में ननिहाल है। पड़ोस में ही दूर के मामा भी अपने परिवार के साथ हरियाणा में रहते हैं।

मामा की बेटी से दो वर्ष पूर्व अमन का प्रेम प्रसंग हो गया था। तीन माह पहले वह अपने परिवार के साथ गिगियानी आ गए और हरियाणा वापस नहीं गए। 12 जून को अमन गिगियानी आया और अपनी प्रेमिका को अपने साथ ले गया। एक सप्ताह बाद पुलिस ने उसे बरामद कर नाबालिग होने के चलते परिवार को सौंप दिया, जिसके बाद अमन हरियाणा चला गया। सात दिन पूर्व अमन हरियाणा से शाहजहांपुर आया। गुरुवार को अमन गिगियानी पहुंचा।

जैसा कि अमन के नाना ओम प्रकाश ने बताया कि वहां पर उसे पकड़कर पीट दिया गया, जिसके बाद अमन ने घर में पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग की लपटों को देखकर परिवार में खलबली मच गई। जिला अस्पताल से चिकित्सक ने अमन को लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन परिवारवाले उसे लखनऊ नहीं ले गए और अस्पताल में ही उपचार करा रहे हैं। कोतवाल सुरेश मिश्र ने बताया कि अमन ने मिट्टी का तेल डालकर खुद आग लगाई।

See also  सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराई: पिस्टल लोड करते, कमर पर लगाते फेसबुक पर डाला VIDEO, पुलिस ने शुरू की जांच
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...