Home Breaking News दौड़ती कार की छत पर ड्रिंक करने लगे लड़के, पुलिस ने पहुंचाया हवालात और काटा तगड़ा चालान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दौड़ती कार की छत पर ड्रिंक करने लगे लड़के, पुलिस ने पहुंचाया हवालात और काटा तगड़ा चालान

Share
Share

यूपी के गाजियाबाद जिले का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें युवक सनरूफ खोलकर कार की छत पर बैठकर ड्रिंक करते हुए दिख रहे हैं. इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है. कार को सीज कर दिया गया है. साथ ही कार सवार युवकों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा 10 हजार रुपये का चालान भी किया गया है.

ये मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके राज नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर का है. वीडियो में देख सकते हैं किस तरह से युवक सनरूफ खोलकर गाड़ी की छत पर बैठे हैं. साथ ही हाथों में ड्रिंक लिए नजर आ रहे हैं. हैरानी वाली बात ये है कि घटना उस इलाके की हैं जहां से गाजियाबाद कमिश्नर का ऑफिस और कलेक्ट्रेट ऑफिस महज कुछ ही दूरी पर है.

कानपुर के नौबस्ता में मुठभेड़, दबोचे गए लखनऊ के दो बदमाश, दोनों के पैर में लगी गोली, दरोगा घायल

गाड़ी का ₹10000 का चालान किया गया- एसीपी

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. इसके बाद गाड़ी के नंबर से युवकों की पहचान करते हुए उन्हें हिरासत में लिया. एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक, वायरल वीडियो थाना कवि नगर क्षेत्र का है. इसमें युवक नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखे हैं. दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है और गाड़ी का ₹10000 का चालान भी किया गया है.

रील और स्टंटबाजी में पुलिस वाले भी पीछे नहीं

रील और स्टंटबाजी के मामले में युवा ही नहीं पुलिस वाले भी शामिल हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी के गोरखपुर से सामने आया है. यहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक कांस्टेबल बाइक पर स्टंट करता दिख रहा है. कांस्टेबल ने वर्दी में ही बाइक पर स्टंट करते हुए रील बनवाई.

See also  ई॰एम॰सी॰टी॰ टीम ने बच्चों को मास्क पहनने और कोरोंना के गाइडलाइन के बारे में बताया।

इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया. मामला कैंट थाना इलाके का है. जैसे ही कांस्टेबल की इस हरकत का एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर को पता लगा तो उन्होंने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. वीडियो में वर्दी पहले रेसर बाइक पर कॉन्स्टेबल संदीप कुमार चौहान स्टंट दिखा रहा है.

वीडियो में एक डॉयलाग भी है. इसमें एक लड़की पूछती है ‘तुम्हें तुम्हारे दुश्मनों से डर नहीं लगता?’ जिसके बाद जवाब आता है ‘दुश्मनों से क्या डरना… मौत का क्या है… आज नहीं तो कल मरना ही है. और रही बात डरने की तो, डरना है तो ऊपर वाले से डरो… इन कीड़े- मकोड़ों से क्या डरना.”

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...