Home Breaking News शादी के सातवें दिन दुल्हन की मौत, डॉक्टर बोले- गैंगरेप पीड़िता से भी बदतर थी हालत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

शादी के सातवें दिन दुल्हन की मौत, डॉक्टर बोले- गैंगरेप पीड़िता से भी बदतर थी हालत

Share
Share

जालौन: यूपी के जालौन जिले में एक पति ने ऐसी हैवानियत दिखाई कि शादी के एक हफ्ते के भीतर ही दुल्‍हन की मौत हो गई। आरोप है कि पति ने शक्तिवर्धक दवाएं खाकर पत्‍नी के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए। युवती की हालत बिगड़ गई। अंदरूनी जख्‍मों की वजह से पूरे शरीर में इंफेक्‍शन फैल गया। युवती की भाभी ने उसे कानपुर के एक प्राइवेट अस्‍पताल में भर्ती कराया पर उसे बचाया नहीं जा सका। 10 फरवरी को युवती की मौत हो गई।

प्राइवेट अस्‍पताल के डॉक्‍टर ने बताया कि युवती को जब अस्‍पताल ले आया गया, तब उसकी हालत एक गैंगरेप पीड़िता से भी बदतर थी। युवती की भाभी ने जब युवती से जोर देकर पूछा तब उसने बताया कि पति ने शक्तिवर्धक दवाएं खाकर संबंध बनाए हैं। अस्‍पताल के डॉक्‍टर ने बताया कि युवती के साथ ऐसे संबंध बनाए गए जैसे उसका गैंगरेप किया गया हो। इस मामले में युवती के भाई ने कहा है कि वह ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगा।

4 फरवरी को विदा होकर आई थी फतेहपुर

युवती का मायका फतेहपुर जिले में है। गत 3 फरवरी को उसकी शादी उरई निवासी शख्‍स से हुई थी। दुल्‍हन के माता और पिता नहीं है। भाई ने ही बहन की शादी की है। युवती की भाभी ने बताया कि चार फरवरी को उनकी ननद विदा होकर ससुराल पहुंची थी। सात फरवरी को वह अपने पति के साथ एक शादी समारोह में कानपुर गई थीं। इसी दौरान ननद के ससुराल फतेहपुर से फोन आया कि युवती को उल्‍टियां हो रही हैं। वह तुरंत शादी समारोह को छोड़कर फतेहपुर पहुंची और ननद को कानपुर के अस्‍पताल में भर्ती कराया।

See also  पुलिस ने कार का शीशा तोड़ चोरी करने वाला एक आरोपी दबोचा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...