Home Breaking News बृजभूषण शरण सिंह के मंच पर मारपीट, दो ग्राम प्रधानों के समर्थकों ने जमकर काटा बवाल, भाजपा सांसद के काफ‍िले पर पथराव
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बृजभूषण शरण सिंह के मंच पर मारपीट, दो ग्राम प्रधानों के समर्थकों ने जमकर काटा बवाल, भाजपा सांसद के काफ‍िले पर पथराव

Share
Share

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ. शनिवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई. हालात यहां तक बिगड़ गए कि पथराव शुरू हो गया. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि बीजेपी सांसद Brij Bhushan Sharan Singh के काफिले को भी निशाना बनाया गया और उस पर भी पथराव किया गया.

दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में पहुंचे दो प्रधान समर्थकों के बीच सेल्फी को लेकर विवाद हुआ. सेल्फी पर विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि बृजभूषण के समर्थक दो गुट आपस में भिड़ गए. शुरुआती नोंकझोंक से शुरू हुआ झगड़ा बड़े बवाल में बदल गया. समर्थकों के बीच जमकर पत्थर चले और बृजभूषण शरण सिंह के काफिले पर भी समर्थकों ने पथराव किया. गनीमत ये रही कि बीजेपी सांसद को चोटें नहीं आईं और वह सकुशल बचकर निकले.

18 June Ka Panchang: रविवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

बृजभूषण को छोड़ना पड़ा कार्यक्रम

मिली जानकारी के मुताबिक, कटरा बाजार विधानसभा के बरबट में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में शिरकत के लिए खुद बृजभूषण शरण भी पहुंचे थे. लेकिन सेल्फी को लेकर हुए विवाद की वजह से बीजेपी सांसद को कार्यक्रम छोड़कर जाना पड़ा. बताया गया है कि वह इस हमले में बचकर निकले गए हैं.

See also  गोंडा में 5 साल की स्कूली बच्ची के साथ दरिंदगी, दो नाबालिग छात्रों पर आरोप

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से सांसद के समर्थक एक-दूसरे पर पथराव कर रहे हैं. वीडियो में कार को भी गुजरते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि समर्थक हाथों में पत्थर लिए हुए हैं और गुजर रहीं कारों पर पथराव कर रहे हैं. एक अन्य वीडियो में लोगों को एक-दूसरे पर कुर्सियों को फेंकते हुए देखा गया. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि मारपीट भी देखने को मिली है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...