उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ. शनिवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई. हालात यहां तक बिगड़ गए कि पथराव शुरू हो गया. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि बीजेपी सांसद Brij Bhushan Sharan Singh के काफिले को भी निशाना बनाया गया और उस पर भी पथराव किया गया.
नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में क्लीन चिट पाने वाले भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के काफिले पर पथराव, पत्थरबाजी के दौरान बाल-बाल बचे बीजेपी सांसद…#WrestlingProtest |#BrijBhushanSharanSingh | pic.twitter.com/3izhCurooe
— Imran Bankwi (@imranbankwi) June 17, 2023
दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में पहुंचे दो प्रधान समर्थकों के बीच सेल्फी को लेकर विवाद हुआ. सेल्फी पर विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि बृजभूषण के समर्थक दो गुट आपस में भिड़ गए. शुरुआती नोंकझोंक से शुरू हुआ झगड़ा बड़े बवाल में बदल गया. समर्थकों के बीच जमकर पत्थर चले और बृजभूषण शरण सिंह के काफिले पर भी समर्थकों ने पथराव किया. गनीमत ये रही कि बीजेपी सांसद को चोटें नहीं आईं और वह सकुशल बचकर निकले.
18 June Ka Panchang: रविवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
बृजभूषण को छोड़ना पड़ा कार्यक्रम
मिली जानकारी के मुताबिक, कटरा बाजार विधानसभा के बरबट में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में शिरकत के लिए खुद बृजभूषण शरण भी पहुंचे थे. लेकिन सेल्फी को लेकर हुए विवाद की वजह से बीजेपी सांसद को कार्यक्रम छोड़कर जाना पड़ा. बताया गया है कि वह इस हमले में बचकर निकले गए हैं.
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से सांसद के समर्थक एक-दूसरे पर पथराव कर रहे हैं. वीडियो में कार को भी गुजरते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि समर्थक हाथों में पत्थर लिए हुए हैं और गुजर रहीं कारों पर पथराव कर रहे हैं. एक अन्य वीडियो में लोगों को एक-दूसरे पर कुर्सियों को फेंकते हुए देखा गया. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि मारपीट भी देखने को मिली है.