Home Breaking News यौन शोषण के आरोपों के बीच बृजभूषण शरण सिंह बोले- ‘कभी गम और कभी पिया जाता है जहर’
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

यौन शोषण के आरोपों के बीच बृजभूषण शरण सिंह बोले- ‘कभी गम और कभी पिया जाता है जहर’

Share
Share

महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप से घिरे बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को यूपी के गोंडा में बड़ी रैली कर अपनी ताकत दिखाई. बृजभूषण शरण सिंह ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि सभी कार्यकर्ताओं माता बहनों को हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं.

उन्होंने कहा कि मीडिया वाले मुझे बड़ी तिरछी नजरों से देख रहे हैं. बृजभूषण ने अपने संबोधन की शुरुआत शायरी से की. बृजभूषण शरण सिंह ने शायरी ‘कभी यश कभी गम, कभी जहर पिया जाता है तब जाकर जमाने में जिया जाता है… इसको रुसवाई कहें या शोहरत अपनी, दबे होठों से नाम लिया जाता है.’ से अपने संबोधन की शुरुआत की.

Aaj Ka Panchang, 11 June 2023: आज आषाढ़ अष्टमी तिथि, जानें आज के मुहूर्त और शुभ योग का समय

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हम खुद से सवाल करते हैं. हम कई बार ये सोच नहीं पाते कि क्या खोया, क्या पाया. बृजभूषण ने देश की आजादी के तुरंत बाद पाकिस्तान के कबाइली हमले, चीन युद्ध का जिक्र कर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के तुरंत बाद पाकिस्तान ने कबाइली हमला किया और हमारी 78 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन आज भी पाकिस्तान के कब्जे में है.

बृजभूषण शरण सिंह ने चीन युद्ध का भी जिक्र किया. उन्होंने पंडित नेहरू को भी निशाने पर रखा. बृजभूषण शरण सिंह ने 1971 की लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा कि तब एक अवसर था जब अपनी जमीन वापस लाई जा सकती थी. तब सेना ने पाकिस्तान के 92 हजार सैनिकों को बंदी बना लिया था.

See also  ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर कोहरे का कहर, जबरदस्त भिड़ंत से ट्रक के परखच्चे उड़े

बीजेपी सांसद ने कहा कि तब अगर नरेंद्र मोदी की सरकार जैसी मजबूत सरकार रही होती, बीजेपी की सरकार रही होती तो ये 92 हजार सैनिक ऐसे ही नहीं चले जाते. पाकिस्तान को हमारी जमीन लौटानी पड़ती. बृजभूषण ने इमरजेंसी का जिक्र करते हुए भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.

हालांकि, पूरे संबोधन के दौरान उन्होंने पहलवानों के आरोप को लेकर कुछ नहीं कहा. ब्रजभूषण शरण सिंह ने अपने संबोधन का समापन रामचरितमानस की चौपाई और जय श्रीराम के नारे से किया. उन्होंने अपने संबोधन के अंत में रामचरितमानस की चौपाई ‘होइहि सोइ जो राम रचि राखा, को करि तर्क बढ़ावै साखा’ सुनाई.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...