Home Breaking News एशियाई अमीरों की सूची में ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, जानें कितनी है दौलत
Breaking Newsव्यापार

एशियाई अमीरों की सूची में ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, जानें कितनी है दौलत

Share
Share

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी का अक्षता मूर्ति ने यूके की ‘एशियन रिच लिस्ट 2022’ ( Asian Rich List 2022) में अपनी जगह बनाई हैं। इस सूची में शीर्ष स्थान पर हिंदुजा परिवार को रखा गया है।

सुनक और उनकी पत्नी को इस सूची में 17वां स्थान मिला है। अक्षता मूर्ति, भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी हैं। सूची के मुताबिक, उनकी संपत्ति करीब 79 करोड़ पाउंड हैं। एशियन रिच लिस्ट 2022 में शामिल अमीरों की संपत्ति इस साल 113.2 अरब पाउंड है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 13.5 अरब पाउंड अधिक है।

लगातार 8वीं बार हिंदुजा परिवार शीर्ष पर

यूके की एशियन रिच लिस्ट में लगातार 8वीं बार हिंदुजा परिवार को शीर्ष पर जगह मिली है। उनकी संपत्ति 30.5 अरब पाउंड है, जो कि पिछले साल के मुकाबले करीब 3 अरब पाउंड अधिक है। हिंदुजा समूह एक बड़ा भारतीय व्यापारिक समूह है, जो कि ग्यारह क्षेत्रों में मौजूद है।

लंदन के मेयर सादिक खान ने बुधवार रात वेस्टमिंस्टर पार्क प्लाजा होटल में 24वें वार्षिक एशियन बिजनेस अवार्ड्स में हिंदुजा समूह के सह-अध्यक्ष गोपीचंद हिंदुजा की बेटी रितु छाबड़िया को ‘एशियन रिच लिस्ट 2022’ की एक कॉपी दी।

ये अरबपति कारोबारी भी शामिल

लक्ष्मी मित्तल और उनके बेटे आदित्य (12.8 अरब पाउंड), प्रकाश लोहिया और उनका परिवार (8.8 अरब पाउंड) और निर्मल सेठिया (6.5 अरब पाउंड) की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में शामिल है। बता दें, इस लिस्ट में कुल 16 बिलेनियर शामिल हैं।

See also  दिल्ली मेट्रो में लिपटे कपल का वीडियो वायरल, लोगों ने कमेंट कर ऐसे लिए मजे
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...