Home Breaking News ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन बोले- यूक्रेन पर रूसी हमला हमारे महाद्वीप के लिए आपदा
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन बोले- यूक्रेन पर रूसी हमला हमारे महाद्वीप के लिए आपदा

Share
Share

लंदन। रूस ने यूक्रेन पर चारो तरफ से हमला बोल दिया है। रूसी सेना पूर्वी यूक्रेन के अलावा कई क्षेत्रों में भारी बमबारी कर रही है। इस हमले में यूक्रेन के 50 सैनिक मारे गए हैं। इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस का हमला यूरोप के लिए एक तबाही है। इसके साथ ही बोरिस जानसन ने तत्काल नाटो नेताओं की एक बैठक बुलाने का आह्वान किया। जानसन ने देश को संबोधित करने और जी-7 नेताओं से बात करने की योजना भी बनाई है।

बोरिस जानसन ने ट्वीट कर कहा- यूक्रेन पर रूस का हमला हमारे महाद्वीप के लिए एक बड़ी विभीषिका है। मैं यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के मसले पर आज सुबह राष्ट्र को संबोधित करूंगा। यही नहीं इस गंभीर चुनौती पर मैं साथी जी-7 नेताओं से भी बात करूंगा। मैं जल्द सभी नाटो नेताओं की बैठक बुला रहा हूं।

वहीं समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हमले का आदेश देने के बाद गुरुवार को नाटो दूतों की एक आपात बैठक हुई। यही नहीं नाटो यूक्रेन के पड़ोसी देशों में बचाव के लिहाज से सैन्‍य तैनाती मजबूत करने की तैयारी कर रहा है। रूस के इस आक्रामक कदम को लेकर नाटो शिखर सम्मेलन की भी तैयारी चल रही है।

उल्‍लेखनीय है कि NATO के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग (Jens Stoltenberg) का कहना है कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन है। रूस का यह रुख यूरो-अटलांटिक सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है। हम इस मुश्किल वक्‍त में यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हैं। नाटो अपने सभी सहयोगियों की रक्षा के लिए हर संभव कोशिशें करेगा। सनद रहे कि यूक्रेन नाटो का सदस्‍य नहीं है। वहीं पुतिन की मांग है कि यूक्रेन को किसी भी सूरत में नाटो का हिस्‍सा नहीं बनाया जाए।

See also  बैंकमित्र शाखा में करोडों का घपला, मैनेजर समेत पांच पर मकदमा दर्ज
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...