Home Breaking News दाम कम नहीं करने पर भाई-बहन ने मिलकर सब्जी बेचने वाली महिला को पीटा, वीडियो वायरल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दाम कम नहीं करने पर भाई-बहन ने मिलकर सब्जी बेचने वाली महिला को पीटा, वीडियो वायरल

Share
Share

लखनऊ। गुडंबा इलाके में कुर्सी रोड सब्जी मंडी में खरीदारी के दौरान मोलभाव को लेकर ग्राहक आशीष और दुकानदार श्याम दुलारी में विवाद हो गया। विवाद के दौरान आशीष ने श्यामदुलारी को जमकर लात-घूसों से पीट दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो पुलिस के सामने भी आशीष, श्यामदुलारी को पीटता रहा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आशीष को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी बहन को हिरासत में लेकर महिला थाने भेज दिया।

सेक्टर एक में रहने वाले आशीष मंगलवार रात बहन और पिता के साथ कुर्सी रोड सब्जी मंडी खरीदारी करने गए थे। मंडी में तीनों श्यामदुलारी की दुकान पर पहुंचे और सब्जी खरीदने लगे। यहां सब्जी में मोलभाव को लेकर आशीष का श्यामदुलारी से विवाद हो गया। विवाद के दौरान श्यामदुलारी के आशीष ने बाल पकड़े और खींचते हुए लात-घूसों से पीटने लगा। इस बीच लोगों ने श्यामदुलारी को छुड़ाने का प्रयास किया पर वह सफल नहीं हुए। सूचना पर पीआरवी पहुंची तो पुलिस के सामने आशीष और उसकी बहन, श्यामदुलारी को पीटता रहा।

पुलिस ने किसी तरह आशीष के चंगुल से श्यामदुल को छुड़ाया। दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंचे। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि श्यामदुलारी की तहरीर पर आरोपित आशीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, आशीष की बहन को हिरासत में लेकर महिला थाने भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

See also  Nadda meets Shah: पंजाब में जारी सियासी उठापटक के बीच नड्डा शाह की मुलाकात

बता दें, रविवार दोपहर मड़ियांव से टेढ़ी पुलिया तक बाइक सवार दबंगों ने कार सवार का पांच किमी तक पीछा किया था और ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर गुडंबा और दारोगा को निलंबित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद इंस्पेक्टर और दारोगा समेत कई पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हुई थी। इसके बाद भी पुलिस सतर्कता नहीं बरत रही है और मंगलवार को सरेराह महिला की पिटाई हुई।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...