Home Breaking News गोदान एक्सप्रेस ट्रेन से कट कर भाई-बहन की मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गोदान एक्सप्रेस ट्रेन से कट कर भाई-बहन की मौत

Share
Share

उत्तर प्रदेश में जहां सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देकर बेटियों को सशक्त करने की बात कह रही है. वहीं प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक ऐसा पिता भी है जिसको बेटी पैदा होना इतना नागवार गुजरा कि उसने मौत को गले लगा लिया, निजामाबाद थाना क्षेत्र के कयामुद्दीनपट्टी के पास परसहा डगरा क्रासिंग पर गोदान एक्सप्रेस के सामाने अपनी 13 वर्षीय मासूम बहन के साथ जान देने वाले युवक के बारे उसकी पत्नी ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है. पत्नी ने बताया कि पति को बेटा चाहिए था, लेकिन बेटी पैदा होने पर वह पिछले एक सप्ताह से डिप्रेशन में चल रहे थे. जिसके बाद उन्होंने अपनी बहन के साथ ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी.

बतातें चलें कि शुक्रवार को निजामाबाद थाना क्षेत्र के कयामुद्दीनपट्टी गांव के परसहा डगरा के पास अण्डर पासिंग पर करीब 11 बजे एक युवक अपनी बहन के साथ पल्सर मोटर साइकिल से पहुंचा. युवक ट्रेन की पटरी पर चला गया. उसने अपनी मासूम छोटी बहन पर भी तरस नहीं खाया और तब तक का उसका हाथ पकड़े रखा जब तक की तेज रफ्तार ट्रेन दोनों के उपर से नहीं गुजर गई. मासूम बहन बिलखती रही रोती रही, लेकिन सनकी भाई ने अपने साथ-साथ दोनो की जीवनलीला समाप्त कर ली.

लखनऊ में 18 हजार लोगों से ठगी में केस दर्ज: इकाना में म्यूजिक नाइट की हुई थी बुकिंग; सनी लियोनी-टाइगर श्राफ का था प्रोग्राम

पूरे घर का खर्च सोनू चला रहा था

दोनों की पहचान कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हरैया निवासी सोनू यादव और गुड़िया 13 वर्ष के रूप में हुई थी. मृतक सोनू कलकत्ता में गैस की गाड़ी चलाता था और 14 नवंबर को ही घर आया था. पांच साल पहले उसकी मां की मौत हो गई थी. पिता भी 6 महीने पहले ही घर से झगड़ा कर कहीं लापता हो गए. घर पर सोनू की दो बहनें गुड़िया 13 और पूजा थी. पिता दिनेश यादव के जाने के बाद पूरे घर के खर्च चलाने की जिम्मेदारी उसके ऊपर आ गई थी. मृतक सोनू की पत्नी करीब एक सप्ताह पूर्व अपने मायके में एक बच्ची को जन्म दिया था. जिसके बाद से ही सोनू डिप्रेशन में चला गया था.

See also  दुष्कर्म की गवाही देने पर 12 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या, नाबालिग ने दिया वारदात को अंजाम

बेटी के पैदा होने से टेंशन में था सोनू

मृतक की पत्नी मनीषा ने सामाजिक ताने-बाने को दरकिनार करते हुए बताया की वे घर से निकले थे. तब तक सही थे, लेकिन उनको बेटी होने की सूचना जब से मिली थी वह टेंशन में थे और शाम को निधन की खबर आ गई. सुबह आए और बोले बहन को लेकर जाएंगे. उसकी पढ़ाई नुकसान हो रही है इसलिए उसे लेकर घर जाएंगे रास्ते में क्या हुआ हमें कुछ नहीं पता.

वहीं एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया का कहना है कि ट्रेन से कटकर मरने वाले दो लोगों की पहचान हो गई है. जांच में यह बात सामने आई की सोनू यादव काफी उग्र और चिड़चिड़े स्वभाव का था जिस कारण यह घटना घटी. इस मामले में पुलिस पोस्टमार्टम के साथ अन्य विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...