Home Breaking News भाई-बहन ने मंदिर में रचाई शादी, बन गए पति-पत्नी, अपने ही भाई की दुल्हन बनी युवती बोली- इश्क में सब जायज है
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

भाई-बहन ने मंदिर में रचाई शादी, बन गए पति-पत्नी, अपने ही भाई की दुल्हन बनी युवती बोली- इश्क में सब जायज है

Share
Share

मिर्जापुर : रिश्तों की मर्यादा तार-तार करने की एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर आप पूरी तरह से हैरान रह जाएंगे. कई ऐसी खबरें सुनी होंगी आपने कि भाई बहन ने ही आपस में शादी कर ली. ऐसी ही एक घटना सामने आई है मिर्जापुर से जहां एक युवती ने अपने ही भाई से शादी रचा ली.

रिश्तों की मर्यादा तार तार 

मिली जानकारी के मुताबिक मामला प्रदेश के मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र का है. यहां एक युवती ने अपने ममेरे भाई से शादी रचा ली। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच करीब 5 साल से अफेयर (Love Affair) चल रहा था. युवती प्रयागराज की रहने वाली है और परिवार के साथ विंध्याचल थाना क्षेत्र के एक गांव में आई थी. यहां वो मामा की बेटी की शादी में आई थी. शादी समारोह खत्म होने के बाद सभी रिश्तेदार अपने घर जाने लगे. वहीं युवती के माता पिता भी उसे लेकर घर के लिए निकलने लगे लेकिन लड़की ने घर जाने से मना कर दिया. इतना ही नहीं उसने मामा के बेटे से शादी करने के लिए कहा.

हनुमान जी की पूजा का बना है योग, पंचांग अनुसार जानें शुभ मुहूर्त-नक्षत्र और आज का राहुकाल

दोनों जिद पर अड़ गए 

युवती ने कहा कि मामा का लड़का भी उससे बहुत प्यार करता है, शादी भी करना चाहता है. हालांकि दोनों रिश्ते में भाई बहन लगते हैं. ऐसे में परिवार और रिश्तेदार का दिमाग ठनका और शादी के लिए सबने मना कर दिया. अब प्रमी जोड़ी शादी के लिए पूरी तरह से अड़ गया. दोनों ने कहा 2017 से ही वो आपस में प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं.

See also  फर्जी केस में फंसाने के दोषी निकले SIT जांच में SP समेत 40 पुलिसकर्मी, निलंबित

परिवार वालों ने करवाई शादी 

प्रेमी जोड़े ऐसे जिद पर अड़े कि उनके आगे सबको झुकना पड़ा और दोनों के परिवार वालों ने गांव के ही एक मंदिर में दोनों की शादी करवा दी. 15 मार्च 2023 को हुई इस शादी ने गांव के कई लोग शामिल हुए. दोनों ने बड़ों का आशीर्वाद लिया.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...