Home Breaking News मथुरा से साली के नोएडा लाया जीजा, रेंट पर लिया कमरा, अगले दिन दोनों ने खाया जहर
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

मथुरा से साली के नोएडा लाया जीजा, रेंट पर लिया कमरा, अगले दिन दोनों ने खाया जहर

Share
Share

नोएडा (Noida) के थाना ईकोटेक 3 एरिया में जीजा-साली ने बीती रात जहरीला पदार्थ खा लिया. इसके बाद दोनों को गंभीर हालत में नोएडा के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एडीसीपी सेंट्रल हिरदेश कठेरिया ने बताया कि हबीबपुर गांव की टंकी के पास टॉवर वाली गली में मथुरा के गोवर्धन का रहने वाला 24 वर्षीय धर्मेंद्र किराए पर रहता था. उसके साथ उसकी नाबालिग साली भी रहती थी. इन दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया.

इसके बाद जब दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो हबीबपुर गांव निवासी मकान मालिक ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी. अस्पताल में दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को घटना की सूचना दी.

मकान मालिक ने बताया कि शुक्रवार को यह दोनों किराए पर रहने के लिए आए थे. पुलिस ने लड़की के परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि दोनों रिश्ते में जीजा और साली लगते हैं. एडीसीपी ने बताया कि मृतक धर्मेंद्र अपनी नाबालिग साली को बहला-फुसलाकर मथुरा से ग्रेटर नोएडा लेकर आया था.

युवक ने हबीबपुर गांव में किराए पर मकान लिया और उसमें नाबालिग साली के साथ रहने लगा था. देर रात दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

See also  राज्यसभा में सरकार ने बताया, बच्चों से दुष्कर्म करने वाले 11 हजार आरोपी पॉक्सो एक्ट में दोषी साबित हुए
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...