Home Breaking News देवर ने कुल्हाड़ी और सिलबट्टे से हमलाकर भाभी की ले ली जान, पुलिस के सामने बोला- हां मैंने किया ये सब
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

देवर ने कुल्हाड़ी और सिलबट्टे से हमलाकर भाभी की ले ली जान, पुलिस के सामने बोला- हां मैंने किया ये सब

Share
Share

कुशीनगर। कुशीनगर के तमकुहीराज थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर भूमि विवाद को लेकर देवर ने घर में अकेली मौजूद भाभी की गुरुवार को दिन में दो बजे कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी। चीख पुकार सुनकर अगल-बगल के लोग निकले तो आरोपित को भागता देख शोर मचाया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है।

यह है मामला

मूल रूप से देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना के पथरदेवा कस्बा का के रहने वाले दीपक, पत्नी नीतू, बेटी व अविवाहित भाई गोविंद के साथ तमकुही कस्बा के आंबेडकर नगर वार्ड में पट्टे की भूमि पर घर बनाकर रहते हैं। रोज की तरह वह भट्ठे पर ईंट लादने गए थे। सात वर्षीय पुत्री सुहानी पढ़ने गई थी। पुलिस के अनुसार पहले से चल रहे भूमि विवाद को लेकर घर में भाभी व देवर के बीच कहासुनी होने लगी। विवाद इतना बढ़ गया कि गोविंद ने पहले घर में मौजूद सीलबट्टा (मसाला पीसने वाला पत्थर का औजार) से भाभी के ऊपर प्रहार किया। इसके बाद कुल्हाड़ी से गले प्रहार कर हत्या कर दी।

फिरोजाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा आज: तीन अरब से अधिक की योजनाओं का होगा लोकार्पण और शिलान्यास

पुलिस ने आरोपित को दौड़ाकर पकड़ा

घटना के बाद आरोपित घर से टैक्सी स्टैंड की तरफ भागने लगा। लोगों ने शाेर मचाना शुरू किया तो पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा। दीपक घर पहुंचा तो बाहर भीड़ थी औरघर के अंदर पत्नी का शव। आरोपित काे नशे का भी आदि बताया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक नीरज राय ने बिताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि हत्या कारण प्रथमदृष्टया पारिवारिक विवाद ही सामने आ रहा है। पुलिस कई अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।

See also  नोएडा में अब घर बनाने की राह हुई आसान , नक्शा पास कराने को अब नहीं लगाने होंगे प्राधिकरण के चक्कर , आज से प्रारम्भ हुई ऑनलाइन प्रक्रिया |
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...