Home Breaking News प्रेग्नेंट भाभी के साथ देवर ने लिए सात फेरे… पति बना बाराती और दिया आशीर्वाद
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रेग्नेंट भाभी के साथ देवर ने लिए सात फेरे… पति बना बाराती और दिया आशीर्वाद

Share
देवर
Share

सिरकोनी (जौनपुर) क्षेत्र के कल्याणपुर जैतपुर गांव स्थित जोगीवीर मंदिर पर एक अनोखी शादी देखने को मिली। जहां पर गुरुवार की देरशाम को देवर ने अपनी सगी भाभी से विवाह करके सात फेरे लिया।

क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी शिरोमणि गौतम के बड़े लड़के बहादुर गौतम की शादी सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पल्हामऊ निवासी सीमा गौतम से 26 मई 2023 को हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुई।

गर्भवती होने पर पति ने अपनाने से किया इनकार 

शादी के बाद से घर पर माता पिता व पति, देवर हंसी-खुशी रह रहे थे। शादी के कुछ दिन बाद से अचानक बहादुर गौतम को अपनी पत्नी व अपने छोटे भाई के अवैध संबंध के विषय में जानकारी हुई।

परिवार वालों के समझाने पर मामला कुछ दिन तक शांत रहा। बहादुर गौतम को जब पता चला कि उसकी पत्नी गर्भवती है तो वह उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया। बहादुर ने आरोप लगाया कि यह हमारा बच्चा नहीं है। यह हमारे छोटे भाई सुंदर गौतम का बच्चा है।

दोनों ने मंदिर जाकर लिए सात फेरे 

धीरे धीरे यह बात परिवार के साथ-साथ गांव में फैल गई। गुरुवार को परिवार के मुखिया शिरोमणि ,दोनों लड़के, बहु ,रिश्तेदार के साथ पहले कोर्ट में जाकर गौतम की शादी किया। उसके बाद जोगीवीर मंदिर पर आकर कर सात फेरे लेकर शादी करके सुंदर गौतम सीमा को अपनी दुल्हन बनाकर घर लेकर गया। वहीं पर बहादुर गौतम व उसके माता-पिता ने दोनों को जीवन सुखमय का आशीर्वाद दिया। शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में फैल गई।

See also  'गजवा-ए-हिंद' के लिए असम में सक्रिय AQIS, गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंपी अहम जिम्मेदारी
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...