Home Breaking News UP: साली को वश में करने के लिए आधी रात को तंत्र-मंत्र करता था जीजा, गुस्साई पत्नी पहुंची थाने
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

UP: साली को वश में करने के लिए आधी रात को तंत्र-मंत्र करता था जीजा, गुस्साई पत्नी पहुंची थाने

Share
Share

उत्तर प्रदेश के आगरा से बेहद चौंकाने वाले मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने ही पति पर आरोप लगाया है कि वो उसे धोखा दे रहा है. अपनी साली को वश में करने के लिए पति रोज आधी रात को 12 बजे तंत्र-मंत्र करता है. ब्लैक मैजिक की यह प्रक्रिया पूरे दो घंटे तक रोज चलती है. जब वो पति को ऐसा करने के लिए मना करती है तो वो उसे मारता-पीटता है. रोज-रोज की इस पिटाई से तंग आकर पत्नी ने पुलिस कमिश्नर से मदद मांगी.

पुलिस आयुक्त कार्यालय ने इस शिकायत को परिवार परामर्श केंद्र ट्रांसफर कर दिया. यहां पति ने पत्नी के सभी आरोपों को निराधार बताया. मामला जगदीशपुरा का है. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी साल 2013 में यहां हुई थी. सब कुछ अच्छा चल रहा था. महिला को दो बच्चे भी हुए. लेकिन साल 2017 के बाद से सब कुछ बदल गया. उसके पति को तांत्रिक विद्या का भूत सवार हो गया. जिस कारण दोनों के बीच झगड़ा होता था.

पत्नी की छोटी बहन है साली

इस महिला की छोटी बहन की शादी भी इसी घर में हो गई. जिसके बाद दोनों जेठानी-देवरानी बन गईं. महिला का आरोप है कि उसके पति का दिल फिर उसकी बहन पर आ गया. साल 2020 से पति अचानक आधी रात को 12 बजे बैठकर तंत्र मंत्र करने लगा. तब उसे पता चला कि उसका पति अपनी साली (महिला की बहन/देवरानी) को वश में करने के लिए यह सब कर रहा है. महिला ने कई बार इसका विरोध किया. जिस पर पति उसे रोजाना पीटने लगा.

See also  खेरागढ़ में 242 किलो विस्फोटक व 421 डेटोनेटर के साथ 3 गिरफ्तार, विस्फोट होता तो ख़त्म हो जाता पूरा गावं

साली से बनाए अवैध संबंध

साल 2020 में ही एक रोज पति ने उसे घर से निकाल दिया. जिसके बाद वो मायके चली गई. बीच-बीच में वो सुसराल आती थी. फिर वापस मायके चली जाती थी. लेकिन फिर बाद में उसे लगा कि शायद पति सुधर गया होगा. वो वापस उसके पास लौट आई. लेकिन यहां आकर उसे पता चला कि पति के अवैध संबंध अपनी ही साली यानि महिला की छोटी बहन से बन गए हैं. रोज पति तंत्र मंत्र भी करता है और उससे पिटाई भी करता है. इसी बात से परेशान होकर महिला ने पुलिस से मदद मांगी. फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...