Home Breaking News भाई ने की सगी शादीशुदा बहन की सीने में गोली मारकर हत्या
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

भाई ने की सगी शादीशुदा बहन की सीने में गोली मारकर हत्या

Share
Share

रुद्रपुर: बहन की लव मैरिज से नाराज भाई ने अपनी 7 महीने की गर्भवती बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. दिल दहला देने वाला ये मामला उधम सिंह नगर के बाजपुर का है. पुलिस ने मृतक महिला के पति की तहरीर पर आरोपी भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ शुरू कर दी है. बताया गया है कि घटना के वक्त मृतका अपनी भांजी संग खेत में शौच के लिए गई थी. आरोप है कि आरोपी ने भांजी को भी जान से मारने की धमकी दी है.

उधम सिंह नगर के बाजपुर कोतवाली क्षेत्र में बहन के प्रेम विवाह करने से नाखुश एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती बहन को गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस को सौंपी तहरीर में मृतक महिला के पति पवन कुमार (निवासी ग्राम महुवा डाली पोस्ट ढंकिया थाना बाजपुर) ने बताया कि उसकी लव मैरिज 4 दिसंबर 2023 को सोनम (निवासी ग्राम जगतपुरा थाना काशीपुर) से हुई थी. इस शादी से सोनम के मायके वाले खुश नहीं थे. पवन ने तहरीर में बताया कि सोनम का बड़ा भाई राजीव पूर्व में धमकी भी दे चुका था.

बीते रोज उसकी सात महीने की गर्भवती पत्नी शौच के लिए पास ही के खेत में गई हुई थी. साथ में उसकी भांजी भी थी. जब उसकी भांजी ने मामी के भाई को झाड़ियों से निकलता हुआ देखा तो उसने अपनी मामी को जानकारी दी. जैसे ही सोनम घर के लिए भाग रही थी वैसे ही उसके भाई ने उसे खेत में गिरा दिया और उस पर फायर कर दिया.

See also  मैनेजर का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले बदमाश गिरफ्तार

फायर की आवाज सुन सोनम का पति पवन भी वहां पहुंचा लेकिन आरोपी ने उसपर भी गोली चलाने का प्रयास किया. पवन वहां से भाग गया. इसके बाद आरोपी उसे तलाशते हुए उसके घर पहुंचा, जहां उसने मौसा के घर में छिपकर अपनी जान बचाई. जब वह नहीं मिला तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एएसपी काशीपुर अभय सिंह  ने बताया कि राजीव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी के ठिकानों में दबिश दे रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

शराब के शौकीनों को राहत देगी NDA सरकार, आंध्रप्रदेश में नई आबकारी नीति से घटेंगे दाम

लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए...

Breaking Newsखेल

बांग्लादेश ने जीता टॉस, चेन्नई टेस्ट में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी टीम इंडिया

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो...