ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र के नंगला नैनसुख गांव के रहने वाले मुकेश उर्फ मुक्की को पुलिस कस्टडी से भागने के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है। घायल अवस्था में उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से दरोगा की पिस्टल बरामद की गई है जिसको छीनकर उसने भागने का प्रयास किया था।
दादरी कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मुकेश एक लाख के इनामी रहे मनोज नंगला का भाई है। मनोज नंगला का पूर्व में हापुड़ में एनकाउंटर हो चुका है। वह हापुड़ पुलिस से हुई मुठभेड़ में मारा गया था। मनोज की तेरहवीं के दौरान गांव के एक युवक के नहीं जाने पर मुकेश ने उसको भला बुरा कहा और कहा कि वह उसके भाई के तेरहवीं में नहीं आया वह इसका बदला लेगा।
पीड़ित ने दादरी कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की थी। जिस मामले में पुलिस ने मुकेश को गिरफ्तार किया था। कस्टडी में रहते दौरान मुकेश ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी की तो मुकेश ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। अब तक की जांच के दौरान पता चला है कि मुकेश पर 10 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसका और आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।