Home Breaking News लिव इन पार्टनर की हैवानियत, प्रेमिका के दो बच्चों को बांधकर पीटा, काटी अंगुलियां
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

लिव इन पार्टनर की हैवानियत, प्रेमिका के दो बच्चों को बांधकर पीटा, काटी अंगुलियां

Share
Share

काशीपुर(ऊधमसिंहनगर): उत्‍तराखंड में लिवइन पार्टनर की हैवानियत की दिल  दहलाने वाले घटना सामने आई है। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में आइटीआइ थाना क्षेत्र में लिवइन पार्टनर ने दो बच्चों के हाथ बांधकर उनकी पिटाई की और इसके बाद उनके हाथ की अंगुली काट डाली।

आसपड़ोस के लोगों ने आरोपित को मौके पर ही पकड़ लिया

बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुन आसपड़ोस के लोगों ने आरोपित को मौके पर ही पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित लिव इन में रह रहा था और बच्चों को लिव इन में रहने में बाधक मानता था।

सीमा के साथ राजीव उसके ही घर में लिव इन रिलेशन में रह रहा था

काशीपुर के आइटीआइ थाना क्षेत्र के बाजपुर रोड स्थित हिम्मतपुर में रहने वाली सीमा पत्नी स्व. राजेंद्र के दो बेटे अविनाश व ओम और एक बेटी पायल है। दो साल पूर्व से सीमा के साथ राजीव उसके ही घर में लिव इन रिलेशन में रह रहा था।

हाथ बांधकर पहले पिटाई की और फिर अंगुलियां चाकू से काट डाली

सीमा की गैर मौजूदगी में राजीव ने रंजिशन ओम व पायल के हाथ बांधकर पहले उनकी पिटाई की और फिर दोनों की अंगुलियां चाकू से काट डाली। जिससे दोनों लहूलुहान हो गए। बिलखते बच्चे घर की छत पर पहुंचे। पड़ोसी तिलक सिंह ने बच्चों की मदद की और आसपड़ोस के लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी।

राजीव को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की

सूचना पर पहुंची आइटीआइ थाना पुलिस ने घायल दोनों बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। बाद में आरोपित राजीव को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की।

See also  बच्चों से बर्बरता: सिरौलीकलां के मदरसे में 24 बच्चों को कराया मुक्त, कुमाऊं में नौ दिन के अंदर चौथी घटना

इधर, सीमा की तहरीर पर राजीव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पड़ोसी तिलक सिंह ने बताया कि वह अपनी छत पर खड़े थे और दोनों बच्चे अपने घर की छत पर खड़े रो रहे थे। उन्होंने दौड़ कर बच्चों के रस्सी से बंधे हुए हाथ खोले। घटना के समय सीमा काम करने गई थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...