Home Breaking News बसपा नेता हाजी बाबू मर्डर केस, नहीं मिली तिजोरी की चाबी तो कर दी हत्या, दो गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बसपा नेता हाजी बाबू मर्डर केस, नहीं मिली तिजोरी की चाबी तो कर दी हत्या, दो गिरफ्तार

Share
Share

बुलंदशहर। खुर्जा नगर क्षेत्र में तीन दिन पूर्व घर से निकले भाजपा नेता का शव पुलिस ने नाले से बरामद किया। पूर्व नगराध्यक्ष और भाजपा नेता की हत्या नौकर ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी। नौकर आढत की दुकान में स्थित लाकर की चाबी हाजी बाबू से हथियाना चाहता था। स्वाट और खुर्जा नगर पुलिस ने भाजपा नेता के नौकर और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

स्कूटी और माेबाइल लेकर निकले थे हाजी बाबू

पुलिस लाइन में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में प्रभारी एसएसपी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि आठ सितंबर की दोपहर को हाजी बाबू निवासी मोहल्ला कोट कोतवाली खुर्जा नगर घर से स्कूटी और मोबाइल लेकर निकले थे। शनिवार को हाजी बाबू का शव उस्मापुर गांव के नजदीक नाले में पुलिस ने बरामद कर लिया।

मृतक के बेटे शमशाद ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बताया कि हाजी बाबू के नौकर रविंद्र उर्फ गोलू निवासी ग्राम किला मेवई थाना खुर्जा नगर ने बताया कि वह उनकी दुकान पर नौकर है। आढ़त की दुकान के लाकर में काफी रुपये रखे रहते हैं, उन्हें चुराने के लिए हाजी बाबू को फोन कर घर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।

देहरादून में बार डांसर की हत्या: पत्नी का दर्जा मांग रही थी युवती, लेफ्टिनेंट कर्नल ने सिंदूर के बदले दी मौत

बेहोश होने पर तलाशी ली तो लाकर की चाबी नहीं मिली। जिसके बाद नौकर रविंद्र उर्फ गोलू ने अपने ही गांव निवासी दोस्त रामौतार के साथ मिलकर हाजी बाबू की चुनरी से गला दबाकर हत्या कर दी। शव ई-रिक्शा में लादकर उस्मापुर स्थित नाले में फेंक दिया।

See also  युवती ने दुकान का सामान फेंका, भीड़ ने कर दी पिटाई

30 घंटों में घटना का राजफाश करने पर बधाई

मौके पर स्वाट टीम प्रभारी असलम, राहुल चौधरी, कपिल नैन और देहात स्वाट टीम प्रभारी लोकेश अग्निहोत्री को प्रभारी एसएसपी ने 30 घंटों में घटना का राजफाश करने पर बधाई दी।

घटना से मेल नहीं खा रही पुलिस पटकथा

पुलिस की पटकथा घटनाक्रम से मेल नहीं खा रही है। पुलिस का कहना है कि लाकर की चाबी पाने को हत्या हुई तो फिर नाले में बोरी में बंद शव अर्द्धनग्न अवस्था में कैसे मिला। पुलिस कहती है कि कोल्ड डिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया।

जबकि हत्या से पूर्व हाजी बाबू को पीटा गया और शव के शरीर और चेहरे पर चोट के निशान पिटाई की दांस्ता बयां कर रहे हैं। इसकी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है। अभी भी पुलिस ने एक आरोपित को लाकअप में बंद करके रखा है, उसे न छोड़ा गया और न ही प्रेसवार्ता में लाया गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...